10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में डेंगू के दो नये मरीज मिले

एकंगरसराय में मिला चिकिनगुनिया का मरीज जिले में चिकिनगुनिया के तीन मरीज बिहारशरीफ : डेंगू व चिकिनगुनिया का कहर जिले में जारी है. आये दिन इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. इसका डंक अब एकंगरसराय प्रखंड में भी जा पहुंचा है. जहां चिकिनगुनिया का एक मरीज मिला है. चिकिनगुनिया के मरीजों की संख्या तीन पहुंच […]

एकंगरसराय में मिला चिकिनगुनिया का मरीज
जिले में चिकिनगुनिया के तीन मरीज
बिहारशरीफ : डेंगू व चिकिनगुनिया का कहर जिले में जारी है. आये दिन इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. इसका डंक अब एकंगरसराय प्रखंड में भी जा पहुंचा है. जहां चिकिनगुनिया का एक मरीज मिला है. चिकिनगुनिया के मरीजों की संख्या तीन पहुंच गयी है. जिले में अब तक डेंगू व चिकिनगुनिया मिलाकर इसकी संख्या पचास तक पहुंच गयी है. एकंगरसराय में चिकिनगुनिया के मरीज मिलने से वहां के लोग सकते में आ गये हैं. प्रखंड स्वास्थ्य महकमा की नींद उड़ा कर रख दी है. शुक्रवार को शहर में डेंगू के दो कंफर्म मरीज फिर मिले. जिसमें से हाजीपुर व नीमगंज मोहल्ले के एक-एक मरीज शामिल हैं. दोनों का इलाज पीएपसीएच में चल रहा है.
डेंगू व चिकिनगुनिया जिले के अन्य प्रखंडों को ले रही चपेट में
इस तरह कहा जाय तो जिले में डेंगू के साथ-साथ चिकिनगुनिया भी अपना पांव पसारने में लग गया है. या यूं कहें कि डेंगू व चिकिनगुनिया धीरे-धीरे जिले के अन्य प्रखंडों को भी अपनी चपेट में लेनी शुरू कर दी है. सिलाव में अब तक जो डेंगू के 12 कंफर्म मरीज मिले हैं उसमें से दो मरीजों को डेंगू के साथ-साथ चिकिनगुनिया भी है. जिसमें से एक पुरुष व एक महिला शामिल हैं. तीसरा मरीज एकंगरसराय प्रखंड के लोदीपुर कोशियावां में मिला है. लोदीपुर के मनोज कुमार चिकिनगुनिया की चपेट में आकर बीमार हुआ है. हालांकि वह इसकी चपेट में दिल्ली में आया है. जहां से बीमार होकर अपने घर आया. परिवार वालों ने उसे पीएमसीएच में जाकर इलाज कराया.जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि मनोज इलाज कराकर अपने घर गुरुवार को लौट आया है. वह अब स्वस्थ है.
चार प्रखंडों में मिल चुके हैं डेंगू के मरीज
अब तक जिले में बीस में से चार प्रखंडों में डेंगू के कंफर्म मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से बिहारशरीफ,थरथरी,हरनौत व सिलाव प्रखंड शामिल हैं. इनमें से सबसे अधिक बिहारशरीफ में 34 मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. 34 में से भी सबसे ज्यादा सालूगंज मोहल्ले में डेंगू के 24 कंफर्म मरीज हैं. इसके अलावा सिलाव प्रखंड में 12 मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. जिसमें से दो में डेंगू के साथ-साथ चिकिनगुनिया से भी संक्रमित हैं. इस तरह कहा जाय तो चिकिनगुनिया के मरीज सिलाव व एकंगरसराय प्रखंड में अब तक चिंहित हुए हैं. सिलाव के कड़ाह के आतीश हुसैन खान व बेबी खातून इसकी चपेट में हैं. शहर के सालूगंज में 24 ,नीमगंज 5,मोगलकुआं 01,महलपर 01,हाजीपुर में 2 व मुरारपुर में एक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.
सालूगंज व कड़ाह में हेल्थ कैंप
डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए शहर के सालूगंज व सिलाव .सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए शहर के सालूगंज व सिलाव के कड़ाह गांव में हेल्थ कैंप काम कर रहे हैं. इन जगहों पर संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेने की भी व्यवस्था की गयी है. इसकी जांच पटना में की जाती है. साथ ही सीबीसी ब्लड जांच की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें