14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता में अव्वल छात्र पुरस्कृत

शत-प्रतिशत साक्षरता पर छात्रों ने रखे अपने विचार बिहारशरीफ : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गुरुवार को लॉयन्स क्लब के द्वारा डाॅ इशरी अरशद पथ स्थित फरहत क्लिनिक के सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय था ” शत-प्रतिशत साक्षरता कैसे मिले” भाषण प्रतियोगिता में शहर के 30 विद्यालयों के 50 […]

शत-प्रतिशत साक्षरता पर छात्रों ने रखे अपने विचार

बिहारशरीफ : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गुरुवार को लॉयन्स क्लब के द्वारा डाॅ इशरी अरशद पथ स्थित फरहत क्लिनिक के सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय था ” शत-प्रतिशत साक्षरता कैसे मिले” भाषण प्रतियोगिता में शहर के 30 विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे देश में आज भी साक्षरता दर संतोषजनक नहीं है.

विशेष रूप से बिहार की साक्षरता दर का राष्ट्रीय औसत से भी कम होना चिंताजनक बात है. इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार के लिए ही जिले के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिले के छात्रों ने अपने भाषण के माध्यम से कई विचार प्रस्तुत किये. अधिकांश विद्यार्थियों ने वोकेशनल कोर्स के माध्यम से साक्षरता बढ़ाने की बात कही. छात्रा मिस्कात ने कहा कि आज सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ प्रायौगिक शिक्षा की भी जरूरत है. शिक्षा पद्धति को बोझ से उबारकर इसे लचीला बनाये जाने की जरूरत है.

छात्रा सोनल राय का सुझाव था कि एक शिक्षित व्यक्ति अपने आस पास के कम से कम दो निरक्षरों को शिक्षित करे. छात्रा कृतिका अंशु ने कहा कि शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना सबसे ज्यादा जरूरी है. लॉयन्स क्लब बिहारशरीफ के पूर्व अध्यक्ष डा. श्याम बिहारी ने साक्षर भारत के लिए स्त्री शिक्षा का बढ़ावा देने पर जोर दिया. कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ वक्ताओं को लॉयन्स क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार अमीषा भारती को द्वितीय पुरस्कार रौनक राज को तथा तृतीय पुरस्कार काजल कुमारी को प्रदान किया गया. अन्य विद्यार्थियों को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें