10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 िमनट नहीं चली लाखों की फॉगिंग मशीन, खुली पोल

अनदेखी . सिलाव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित सिलाव (नालंदा) : मंगलवार को सिलाव नगर पंचायत की कार्यशैली की पोल खुल गई. नगर पंचायत की ओर से डेंगू मच्छर भगाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर फॉगिंग मशीन लायी गया, लेकिन 15 मिनट भी नहीं चली और खराब हो गयी. नगर पंचायत के वार्ड […]

अनदेखी . सिलाव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित

सिलाव (नालंदा) : मंगलवार को सिलाव नगर पंचायत की कार्यशैली की पोल खुल गई. नगर पंचायत की ओर से डेंगू मच्छर भगाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर फॉगिंग मशीन लायी गया, लेकिन 15 मिनट भी नहीं चली और खराब हो गयी. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10, 11 और 12 में आधा दर्जन डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं. जिले से डॉक्टर की एक टीम आयी और दर्जनों लोगों का खून का सैंपल ले गयी है.
डीएम के निर्देश पर फॉगिंग कराने के लिए मशीन खरीदी गयी थी, लेकिन यह 15 मिनट भी नहीं चल सकी. नगर पंचायत द्वारा दो साल पहले फोगिंग मशीन एक लाख में खरीदा गया था, उससे पूरे नगर पंचायत में छीड़काव नहीं हो पाया और खराब हो गयी. कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने छह माह पहले छह लाख 30 हजार में नई मशीन मंगवाई. वह मशीन भी 15 मिनट चलने के बाद खराब हो गयी.
अब इसे बनाने के लिए जयपुर से कारीगर आयेगा. वार्ड पार्षद ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नगर पंचायत में समान खरीदने के नाम पर लूट मची है. घटिया समान खरीद कर पैसा का बंदरबांट किया जा रहा है. एक साल के अंदर 6 लाख 30 हजार की फॉगिंग मशीन, 7 लाख 62 हजार नौ सौ में से कशन मशीन, 14 लाख 8 हजार में लौडर मशीन, छह लाख 16 हजार में ट्रैक्टर, दो लाख में ट्रैक्टर का डाला, आठ लाख 40 हजार में कार्यपालक पदाधिकारी के लिय बोलेरो गाड़ी मंगवाया गया है. बोलेरो गाड़ी छोड़ सभी समान शोभा की वस्तु बन गया है. इन सभी समानों की खरीदारी में काफी घोलमाल किये गये हैं. घटिया समान की खरीदारी कियी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें