14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में फिर नालंदा दुनिया में बनेगा अव्वल

आयोजन. बिहार समेत चार राज्यों के छात्र ले रहे भाग बच्चे दुनिया में करेंगे नाम रोशन बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे मुकाम मेहनत से अध्ययन करेंगे तो एम्स के टक्कर के बनेंगे छात्र बिहारशरीफ : संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा दुनिया में अव्वल बनेगा. बच्चे अच्छी […]

आयोजन. बिहार समेत चार राज्यों के छात्र ले रहे भाग

बच्चे दुनिया में करेंगे नाम रोशन
बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे मुकाम
मेहनत से अध्ययन करेंगे तो एम्स के टक्कर के बनेंगे छात्र
बिहारशरीफ : संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा दुनिया में अव्वल बनेगा. बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सूबे में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नाम रोशन करेंगे. शिक्षा के विकास के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. मंत्री श्री कुमार ने यह बातें सोमवार को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में छह दिवसीय फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहीं. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र कई विद्याओं में अच्छा काम किया है. यहां के छात्र काफी मेहनती हैं. यह कॉलेज नालंदा की गौरव है.
मेडिकल के छात्र मेहनत कर आगे बढ़ रहे हैं. कॉलेज के शिक्षक उन्हें अच्छी शिक्षा देने में लगे हैं. छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.इसके लिए सरकार निरंतर कदम उठाने में लगी है. बिहार के छात्र काफी मेहनती हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में मेहनत कर सफलता प्राप्त करने में लगे हैं. पावापुरी मेडिकल कॉलेज दिन ब दिन प्रगति की ओर अग्रसर है.
नालंदा पूर्व से ही दुनिया में शिक्षा के मामले में केन्द्र रहा है. नालंदा दुनिया भर में शिक्षा की रोशनी फैलाने का काम किया है. इमानदारी से मेहनत कर पढ़ाई करेंगे तो छात्र एम्स के टक्कर के बनेंगे डॉक्टर. पावापुरी के लोग जमीन उपलब्ध करा दें तो एम्स जैसे अस्पताल सरकार निर्माण कराएगा. संसदीय कार्य मंत्री श्री कुमार ने कहा कि ज्ञान की पूजा हर जगह होती है. जो व्यक्ति ज्ञान अर्जन किया है तो दुनिया के किसी भाग में चले जाएंगे उनकी महत्ता बनी रहेगी. रोजी रोजगार प्राप्त कर अपने व परिवार को भी पालेंगे. ज्ञानी आदमी कभी भूखे नहीं मर सकता है. अर्थात ज्ञान की पूजा हर जगह होती है. समाज में ज्ञानी व्यक्ति बराबर रोशनी फैलाते हैं. आज नालंदा शिक्षा के क्षेत्र में ऊचाइयों पर आगे बढ़ रहा है.
ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी ज्ञान प्राप्त कर अच्छे डॉक्टर बनेंगे. नालंदा की धरती ज्ञान से भरा है. यह धरती भगवान महावीर ,बुद्ध की है. छात्र लोगो संकल्प के साथ पढ़ाई करें और आगे बढ़े.साथ ही अपनी मुकाम को पाएं. बिहार की धरती में बहुत ताकत है. यहां के छात्र प्रतिभावान हैं. जब यहां के छात्र बाहर पढ़ने जाते हैं तो प्रतिभा देख वहां के लोग जलते हैं. मालूम हो कि इस कार्यक्रम में बिहार,झारखंड,यूपी व पश्चिम बंगाल के करीब 15 सौ चिकित्सक,शिक्षक व छात्र भाग ले रहे हैं. छह दिवसीय कार्यक्रम में 80 कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. विधायक रवि ज्योति कुमार ने वीम्स के छात्र एेसी शिक्षा हासिल करें तो उन्हें देश और दुनिया में अलग से पहचान बनाने की महसूस नहीं हो.
निरंतर विकास की ओर अग्रसर है कॉलेज: प्राचार्य डॉ.जेके दास ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज कम समय में अच्छा विकास किया है. यह संस्थान निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है.
इसमें कॉलेज के शिक्षकों का भी भरपूर योगदान है. कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में लगे हैं. कॉलेज के अधीक्षक डॉ. ज्ञानभूषण ने कहा कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है. साथ ही सात ओपीडी संचालित किये जा रहे हैं. संचालित ओपीडी में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही जरूरत के अनुसार मरीजों को जीवनरक्षक दवाइयां भी दी जा रही हैं.इस अवसर पर छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस मौके पर डॉ. सैफुर्उद्दीन ,डा.केके मणि,डॉ.अवधेश कुमार सिन्हा ,डॉ. ध्रुव कुमार,डॉ. मनोज कुमार समेत कॉलेज के वरीय प्राध्यापक व चिकित्सक ,छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद थे.
पावापुरी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार साथ में अन्य.
पावापुरी मेडिकल कॉलेज में समारोह शुरू
गिरियक : पावापुरी में छह दिवसीय न्यूक्लयूस 2016 का समारोह आज से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन के बाद पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधारोपण भी किया गया. पौधरोपण मंत्री के साथ आये अतिथियों द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें