बिहारशरीफ : शहर के अलीनगर मोहल्ले में सदर पीएचसी की मेडिकल टीम अपनी पैनी नजर रख रही है. इस मोहल्ले में डायरिया से करीब डेढ़ दर्जन लोग बीमार हैं.डायरिया से एक बच्ची की मौत इस मोहल्ले में हो गयी है. उक्त मोहल्ले में डायरिया फैलने की सूचना के बाद मेडिकल टीम अलीनगर के पासवान टोले में जाकर पीड़ितों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में लगी है.
Advertisement
अलीनगर में डायरिया के मरीज बढ़े, विभाग अलर्ट
बिहारशरीफ : शहर के अलीनगर मोहल्ले में सदर पीएचसी की मेडिकल टीम अपनी पैनी नजर रख रही है. इस मोहल्ले में डायरिया से करीब डेढ़ दर्जन लोग बीमार हैं.डायरिया से एक बच्ची की मौत इस मोहल्ले में हो गयी है. उक्त मोहल्ले में डायरिया फैलने की सूचना के बाद मेडिकल टीम अलीनगर के पासवान टोले […]
टीम ने बीमार लोगों को इलाज कर आवश्यक जीवनरक्षक दवा उपलब्ध करायी है
सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि टोले में रहने वाले लोगों को ब्लीचिंग पावडर,ओआरएस के घोल उपलब्ध कराये गये हैं. हैलजोन की टिकिया भी लोगों को उपलब्ध करायी गयी है. ताकी पानी को शुद्ध किया जा सके. लोगों से कहा गया है कि स्वच्छ पानी पीयें,ताजा खाना खायें.पानी उबालकर ही पीएं. घरों के पास गंदगी नहीं फैलने दें. उक्त टोले में चूने आदि दवा का छिड़काव किया गया है. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद डायरिया से पीड़ित लोग अब स्वस्थ होने लगे हैं. टोले में डायरिया नियंत्रित है. टीम को निर्देश दिया गया है
कि पीड़ित लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाये. बिहारशरीफ. जिले के लोगों को डेंगू व डायरिया से बचाव करने के लिए जागरूता अभियान चलाने जाने पर जोर दिया गया है. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को इसके लिए अलर्ट रहने का आदेश डीएम डॉ त्याग राजन ने दिया है.
विभाग को कहा गया कि जानकारी होने पर अविलंब टीम काे भेजें. स्वास्थ्य विभाग मरीज का इलाज करें व नगर निगम शहर में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फांगिंग व सफाई कराये. दूषित जल का इस्तेमाल लोग नहीं करें. बीमारी वाले स्थान पर कुआं से पानी पीने से बचने की सलाह दें.शहर के डायरिया प्रभावित एरिया में टैंकर से पानी सप्लाई करने को कहा गया है.जल जांच के लिए अभियान चलाये जाने को भी कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement