बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी होगा हड़ताल में शामिल
Advertisement
ट्रेड यूनियन की 2 सितंबर को आम हड़ताल
बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी होगा हड़ताल में शामिल बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ कार्यालय ,सदर अस्पताल में रविवार को हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 02 सितंबर को आहूत राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन व सेवा संघ व अखिल भारतीय […]
बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ कार्यालय ,सदर अस्पताल में रविवार को हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 02 सितंबर को आहूत राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन व सेवा संघ व अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की हड़ताल को सफल बनाया जाय.
बैठक में संघ के जिलामंत्री संजय कुमार ने कहा कि संघ के लोग उक्त तिथि को आयोजित हड़ताल को एकजुटता के साथ सफल बनायें. महंगाई रोकने,सभी ठेका अनुबंध व स्कीम वर्करस की सेवा नियमित करने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली सरकार करें. जिला मंत्री ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी 15 हजार हरेक मासिक हो,रक्षा,रेल,बीमा एवं पेंशन में विदेशी पूंजी निवेश बंद हो,नयी पेंशन नीति समाप्त की जाये. सातवें वेतन समिति की रिपोर्ट में आवश्यक सुधार हो.
सरकार इस दिशा में ठोस पहल करते हुए कदम उठाये. उक्त मांगों के समर्थन में आयोजित हड़ताल को सफल बनाया जाय. उन्होंने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नियमित,संविदा,आशा,ममता एवं कुरियर भी हड़ताल पर रहेंगे. जिला मंत्री सुभाष ठाकुर ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर मो नदीम,वृजनंदन प्रसाद, राधारमण सिंह ,उषा कुमारी,प्रहलाद शर्मा,राजेश कुमार सिंह,प्रेमलता कुमारी,रविन्द्र कुमार,घनश्याम प्रसाद वर्मा, प्रमोद कुमार सिन्हा,विन्दु पासवान,वीरेश सिंह,जगत नारायण सिंह,पार्वती देवी,अनीता कुमारी,जितेंद्र कुमार, विद्यावती सिन्हा,कौशलेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement