बिहारशरीफ : सरकार वित्तरहित कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. उक्त बातें रविवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की जिला 2-3 सितंबर को मोरचा करेगा विधान मंडल का घेराव . सरकार वित्तरहित कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. उक्त बातें रविवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई की बैठक […]
बिहारशरीफ : सरकार वित्तरहित कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. उक्त बातें रविवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की जिला 2-3 सितंबर को मोरचा करेगा विधान मंडल का घेराव . सरकार वित्तरहित कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. उक्त बातें रविवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा की जिला महासचिव डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि सरकार के साथ 24 दिसंबर 2014 को हुए समझौते को लागू नहीं किये जाने से कॉलेज कर्मियों में भारी आक्रोश है. सरकार 2011 के अनुदान के साथ ही शेष चार सत्रों का भी अनुदान एक साथ दे.
कर्मचारियों की सेवा सामंजन कर अनुदान की जगह वेतन व सभी प्रस्वीकृत इंटर व संबद्ध डिग्री कॉलेजों को स्थायी संबंधन दिया जाये. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों का सरकारीकरण कर भौतिक संरचना के लिए राशि दी जाये. सेवारत कर्मियों की सेवानिवृत्ति 65 वर्ष की गयी. महासचिव ने कहा कि सरकार के वादा-खिलाफी के विरुद्ध 29 अगस्त को जिले के सभी वित्तरहित कॉलेज बंद रहेंगे. आगामी 2-3 सितंबर को विधानमंडल के समक्ष महाधरना का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में डाॅ विनय कुमार, प्रो बुंदी लाल,प्रो दिनेश कुमार वर्मा, प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो शैलेंद्र प्रसाद, डाॅ सुशीला कुमारी, प्रो अनुज कुमार, प्रो स्वर्णलिता, प्रो रामबली प्रसादी, प्रो मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
2इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा की जिला महासचिव डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि सरकार के साथ 24 दिसंबर 2014 को हुए समझौते को लागू नहीं किये जाने से कॉलेज कर्मियों में भारी आक्रोश है. सरकार 2011 के अनुदान के साथ ही शेष चार सत्रों का भी अनुदान एक साथ दे. कर्मचारियों की सेवा सामंजन कर अनुदान की जगह वेतन व सभी प्रस्वीकृत इंटर व संबद्ध डिग्री कॉलेजों को स्थायी संबंधन दिया जाये.
उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों का सरकारीकरण कर भौतिक संरचना के लिए राशि दी जाये. सेवारत कर्मियों की सेवानिवृत्ति 65 वर्ष की गयी. महासचिव ने कहा कि सरकार के वादा-खिलाफी के विरुद्ध 29 अगस्त को जिले के सभी वित्तरहित कॉलेज बंद रहेंगे. आगामी 2-3 सितंबर को विधानमंडल के समक्ष महाधरना का आयोजन किया जायेगा. बैठक में डाॅ विनय कुमार, प्रो बुंदी लाल,प्रो दिनेश कुमार वर्मा, प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो शैलेंद्र प्रसाद, डाॅ सुशीला कुमारी, प्रो अनुज कुमार, प्रो स्वर्णलिता, प्रो रामबली प्रसादी, प्रो मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे