चिकसौरा में करेंट से किसान की मौत
Advertisement
करेंट से युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन .
चिकसौरा में करेंट से किसान की मौत करायपरशुराय : खेत पटवन करने के लिए मोटर चलाने के दौरान किसान को करेंट लगने से मौत हो गयी. चिकसौरा थाना के बड़ही बिगहा गांव की घटना. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के बड़ही गांव निवासी स्व. मथुरा प्रसाद के पुत्र संटु पासवान बुधवार को खेत […]
करायपरशुराय : खेत पटवन करने के लिए मोटर चलाने के दौरान किसान को करेंट लगने से मौत हो गयी. चिकसौरा थाना के बड़ही बिगहा गांव की घटना. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के बड़ही गांव निवासी स्व. मथुरा प्रसाद के पुत्र संटु पासवान बुधवार को खेत पटवन करने के लिए मोटर का तार जोड़ रहा था कि अचानक मोटर में बिजली आ गया और उसकी चपेट में किसान आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पइन में डूबने से युवक की मौत
नगरनौसा. नगरनौसा से सटे दनियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 30ए के लाला पुल के पास स्नान कर रहे एक युवक की मौत पइन में डूबने से हो गयी.
मृतक की पहचान तरौरा गांव निवासी दीनानाथ के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अपने गांव के पांच-छह साथी के साथ मिल कर एनएच 30 ए के लालापुल के पास स्नान करने आया था कि स्थ्ना करने के दौरान पइन में जैसे ही कूदा की पानी के अंदर ही रह गया. साथी द्वारा खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर दनियावां थाना प्रभारी, सीओ, जिला परिषद एवं गोताखोर मिल कर शव को खोजने में लगे हुए है. अंतिम समय तक शव नहीं मिल सका था. मृतक शादीशुदा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement