बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के 39 नंबर वार्ड के भी कई मोहल्ले गंदी बस्तियों की क्षेणी में है. इसके बाद भी लोगों का जीवन स्तर सामान्य बनाने की पहल नहीं की गयी है. यही कारण है कि पर्याप्त नगरीय सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है. पेयजलापूर्ति से लेकर पानी निकास जैसे समस्याएं है.
Advertisement
जलनिकासी नहीं होने से फैल रही बीमारी
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के 39 नंबर वार्ड के भी कई मोहल्ले गंदी बस्तियों की क्षेणी में है. इसके बाद भी लोगों का जीवन स्तर सामान्य बनाने की पहल नहीं की गयी है. यही कारण है कि पर्याप्त नगरीय सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है. पेयजलापूर्ति से लेकर पानी निकास जैसे समस्याएं है. बरसात […]
बरसात में डूब जाती है बैंक कॉलोनी
टैंकर से बुझती है मोहल्ले की लोगों की प्यास
बिहारशरीफ : घनी आबादी और चारों ओर जलजमाव नतीजा बीमारी. जल निकासी का कोई विकल्प नहीं होने से वार्ड संख्या 39 के लोग के त्रस्त हैं. खास बात यह भी है कि जलजमाव वाले स्थल के पास स्कूल भी है. बरसात होने पर पानी विद्यालय में प्रवेश कर जाता है. इस वार्ड के कई मोहल्ले ऐसा है जो विकास से पूरी तरह वंचित है. विकास नहीं होने के कारण गलियों से लेकर मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल है. इस वार्ड के कई मोहल्ले भी गंदी बस्ती क्षेत्र में आता है. इसके बाद भी गंदी बस्ती को सामान्य बनाने की पर्याप्त पहल नहीं की गयी है.
हर दिन पहुंचता है टैंकर से पानी
इतने साल के बाद भी पाइप लाइन की विस्तार नहीं किया गया है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गगन दीवान के लोगों की प्यास बुझाने के लिए टैंकर पर आश्रित रहना पड़ता है.टैंकर द्वारा हर घर को कितना पानी मिलता होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. पाइप लाइन नहीं बिछाने जाने से पानी के गरमी हो या ठंड हाहाकार मचा रहता है.
गंदगी के बीच रहने को लोग है विवश : इस वार्ड के सभी मोहल्लों की सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण वार्ड की सभी गलियों व नालियों की सफाई नहीं हो रहा है. गंदगी के कारण बीामारी फैल रहा है. इस वार्ड के गगन दीवान मोहल्ले में पूरे मोहल्ले के नालियों का गंदा जल यहां जमा हो रहा है. पानी की निकास के लिए नाला का निर्माण नहीं किये जाने से बारिश होने पर घरों में पानी प्रवेश कर जाता है.
वार्ड संख्या 39 में स्कूल की बगल में जलजमाव से बना पोखरा.
सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
इस वार्ड के गगन दीवान का विकास करने के लिए कोई प्रयास नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है. खासकर पानी के लिए नित्य टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
मो.आमीर वार्ड संख्या 39
भेदभाव के कारण वार्ड विकास से वंचित है. गंदी बस्ती होने के बाद भी योजनाएं नहीं दी जा रही हैं. पीसीसी से लेकर नाले का निर्माण नहीं की गयी है. पार्षद अपने स्तर से अच्छा काम कर रहें है.
मो.शरफुददीन, वार्ड संख्या 39
पानी के लिए बेहद परेशानी होती है. किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. घर तक पाइप बिछाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है. पर्याप्त संख्या स्टैंड पोस्ट भी नहीं बनाये गये है.
जैनुल आबदीन, वार्ड संख्या 39
भेदभाव के कारण मेरा वार्ड विकास से वंचित है. नाली गली की योजना दिये जाने में भी भेदभाव किया जाता है. जो दबंग पार्षद है उसके वार्ड में अनगिनत योजनाएं दी गयी है. जबकि विकास काम समस्या के अनुसार होनी चाहिए. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र होने के कारण नगर निगम द्वारा उपेक्षित नजर से देखा जा रहा है.
अरमान खातून ,पार्षद वार्ड संख्या 39
क्या कहते हैं अधिकारी
संसाधन के अनुसार विकास के काम कराये जा रहे हैं. विकास कार्य में समानता है.
किसी प्रकार भेदभाव का आरोप निराधार है. हर घर को नल जल की व्यवस्था करने योजना पर काम शहर में जारी है. इस वार्ड में भी पाइप विस्तार होगा.
कौशल कुमार, नगर आयुक्त बिहारशरीफ
वार्ड संख्या 39
वार्ड की आबादी 6500
वोटरों की संख्या 5000
खराब चापाकल की संख्या 14
स्टैंड पोस्ट 02
स्कूलों की संख्या 02
आंगनबाड़ी केंद्र 04
सफाई कर्मी 06
वार्ड के मोहल्ले
खानकाह, मखदूम बाग, गगनदीवान, कोहनासराय,
आज वार्ड संख्या 29 में
11अगस्त को वार्ड संख्या 29 की समस्याओं का अवलोकन करेंगे प्रभात खबर के प्रतिनिधि. लोगों की राय से रू-ब- रू होंगे.
कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : एसपी
थानेदारों को क्राइम कंट्रोल करने की मिली जिम्मेवारी
रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश
क्राइम मीटिंग में थानेदारों व इंस्पेक्टरों को दिये गये कई टास्क
अस्थावां. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले के थानेदारों,पुलिस इंस्पेक्टरों व डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग कर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनायी. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी कि अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगायें. इसके लिए चिह्नित वांछित अपराधियों की धर पकड़ सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
पुलिस पदाधिकारी पब्लिक के साथ मित्रवत व्यवहार करने पर बल दिया. किसी तरह की समस्या लेकर आने वाले लोगों की बातों को ध्यान से सुनें और उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में कदम उठायें. इस संबंध में उन्हें शिकायत नहीं मिलनी चाहिए की अमुक थानाध्यक्ष या अन्य पुलिस पदाधिकारी अनदेखी कर रहे हैं. एसी शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
फरारी अपराधियों के घरों की करें कुर्की
एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फरार अपराधियों पर हाल में कार्रवाई करें. उनके घरों की कुर्की जब्ती की जाय. वारंटियों की गिरफ्तारी हर हाल में करें. नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. रात्रि गश्ती में भी तेजी से की जाय.थानाध्यक्ष भी पब्लिक के साथ गोष्ठी समय-समय पर करें.इस अवसर पर सभी डीएसपी,पुलिस इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement