Advertisement
चर्म रोग के मरीजों का नहीं हो रहा इलाज
एक माह से सदर अस्पताल के चर्म ओपीडी में डॉक्टर नहीं प्रतिदिन ओपीडी में आते हैं करीब डेढ़ सौ मरीज बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले चर्म रोगियों को इलाज कराने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल के चर्म ओपीडी में करीब एक माह से डॉक्टर पदस्थापित नहीं हैं. इस […]
एक माह से सदर अस्पताल के चर्म ओपीडी में डॉक्टर नहीं
प्रतिदिन ओपीडी में आते हैं करीब डेढ़ सौ मरीज
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले चर्म रोगियों को इलाज कराने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल के चर्म ओपीडी में करीब एक माह से डॉक्टर पदस्थापित नहीं हैं.
इस ओपीडी में इलाज कराने के लिए प्रतिदिन जिले के विभिन्न हिस्सों से करीब एक सौ से लेकर डेढ़ सौ की संख्या मरीज आते हैं. पर डॉक्टर की पदस्थापना नहीं होने से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. लाचार विवश मरीज या तो बिना इलाज के लौट रहे हैं या अस्पताल के जेनरल मेडिसिन ओपीडी में इलाज कराते हैं.
पूर्व में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कर रहे थे इलाज : सदर अस्पताल के चर्म ओपीडी में इससे पहले पावापुरी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक मरीजों का इलाज करने में लगे थे. क्योंकि मेडिकल कॉलेज की चर्म ओपीडी भी यहीं संचालित किया जा रहा था.
लेकिन पिछले 15 जुलाई ,2016 से मेडिकल कॉलेज में चर्म ओपीडी शुरू हो गया.लिहाजा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी कर रहे हैं. इस तरह सदर अस्पताल के चर्म ओपीडी चिकित्सक विहीन हो गया. इस ओपीडी में वर्तमान में एक भी चर्म रोग विशेषज्ञ कार्यरत नहीं है. जिससे इस ओपीडी में चर्म रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. मौजूद कर्मियों से पूछने पर मरीजों को बताया जाता है कि चर्म रोग के डॉक्टर नहीं हैं.
निजी क्लिनिकों का लेना पड़ रहा सहारा : सदर अस्पताल में चर्म रोग के विशेषज्ञ के पदस्थापित नहीं होने से मरीजों को लाचार व विवश होकर शहर की निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे सबसे अधिक परेशानी गरीब व असहाय तबके के मरीजों को उठानी पड़ रही है.
गरीब मरीज चाहकर भी निजी अस्पतालों में इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. बरसात में चर्म रोग का प्रकोप एक तरह से बढ़ जाता है. लोग पावापुरी मेडिकल कॉलेज के चर्म ओपीडी में जाकर इलाज करा रहे हैं. हालांकि बिहारशरीफ से पावापुरी जाने में गरीब मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल के चर्म ओपीडी में डॉक्टर के पद रिक्त रहने की सूचना विभाग के वरीय अधिकारी को दी गयी है.
डॉ शैलेंद्र कुमार,उपाधीक्षक,सदर अस्पताल, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement