जायजा. डायरिया ग्रस्त क्षेत्रों मे ंदवा का छिड़काव हो
Advertisement
मरीजों का करें बेहतर इलाज
जायजा. डायरिया ग्रस्त क्षेत्रों मे ंदवा का छिड़काव हो डायरिया से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाये. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान दी. जिस क्षेत्र में बीमारी होने की सूचना मिले […]
डायरिया से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाये. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान दी. जिस क्षेत्र में बीमारी होने की सूचना मिले तो संबंधित पीएचसी प्रभारी स्वयं वहां जायें और मरीजों का इलाज करें.
बिहारशरीफ : बरसात के मौसम में डायरिया व जलजनित बीमारियों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी कड़ी नजर रखें. डायरिया से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाये. इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान दी. इन रोगों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करें.
सूचना तंत्र को मजबूत करें. जिस क्षेत्र में बीमारी होने की सूचना मिले तो संबंधित पीएचसी प्रभारी स्वयं वहां जायें और मरीजों का इलाज करें. इलाज करने योग्य मरीजों को रेफर नहीं करें. डायरिया व अन्य मामलों की जांच होगी. समय पर मरीजों को सहायता दी या नहीं. इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. प्रभारी आशा व एएनएम से रोज इस बारे रिपोर्ट लें.
16 अगस्त से जिले में कालाजार सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी. माइक्रोप्लान बनाकर खोज अभियान चलाया जाएगा.् जेई के मामलों पर भी नजर रखें और बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करें. डीएमओ को डीएम ने निर्देश दिया कि संभावित इलाकों में बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव करें. डीएमओ को कार्य में सुधार लाने को कहा गया. जहां जहां सुअर पालन होता है वहां पर छिड़काव जरूर करें. टीबी इलाज के लिए बाइक बहुत जल्द खरीदने का निर्देश डीएम ने दिया. जिले में कालाजार के 14 मरीज हैं .जिसमें तीन का इलाज चल रहा है. सबसे अधिक मरीज नगरनौसा में आठ है.
ओपीडी संचालन में तीन अस्पताल बेहतर
समीक्षा के दौरान पाया गया कि एकंगरसराय,परबलपुर व बिहारशरीफ ओपीडी का संचालन की उपलब्धि बेहतर पाया गया. इसके अलावा बिन्द ,राजगीर व गिरियक ओपीडी पिछड़ा पाया गया. इसी तरह इंडोर में गिरियक,सिलाव व करायपरशुराय बेहतर पाया गया जबकि हरनौत,नगरनौसा व बिहारशरीफ पिछड़ा है. इनलोगों को उपलब्धि बढ़ाने को कहा गया. माइनर ऑपरेशन में सिलाव,बिंद व सरमेरा अस्पताल की उपलब्धि अच्छी पायी.
जबकि थरथरी,रहुई व हरनौत पिछड़ा पाया गया. फैमिली प्लानिंग में बिहारशरीफ की स्थिति बेहतर पायी गयी है. इस अवसर पर सीएस डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह,डीपीएम डॉ ज्ञानेंद्र शेखर,डीएलओ डॉ रविन्द्र कुमार,अनुराग कुमार सिन्हा,डॉ मनोरंजन कुमार आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement