बिहारशरीफ : स्थानीय भैंसासुर निवासी ओम प्रकाश के कोर्ट में दायर परिवाद के मूल आधार पर लहेरी थाना में दर्ज कांड संख्या 1871/16 के आरोपितों को 15 दिनों पूर्व ही गिरफ्तारी का आदेश दिया जा चुका है. अब तक पुलिस नामजद आरोपियों जयराम वर्मा, जयकिशुन वर्मा, कांति देवी व संगीता देवी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. दर्ज आरोप के अनुसार परिवादी भैंसासुर में किराये पर रहता है.
हिलसा थाना क्षेत्र के कोयरी टोला निवासी इन आरोपियों को परिवादी ने पांच मार्च 2016 को 50 हजार रुपये कर्ज दिया था. जिसे आरोपियों ने मई के दूसरे सप्ताह में लौटाने का वादा किया था. परिवादी स्थायी रूप से हिलसा का ही निवासी है और आरोपित स्थायी निवासी के बगल का रहने वाला है.
जब दी गयी अवधि पर वह अपना कर्ज लेने आरोपियों के घर पहुंचा तो कर्ज देने के बजाय आरोपियों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी तथा मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी. वह हिलसा में भी अपने गोरखधंधा के कारण कई लोगों के रुपये हड़प कर अब तीन बच्चों की मां शोभा देवी को भगा कर बिरला का लोनी फुलवारी शरीफ में रहता है.