21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फोन पर लगेगी गुरुजी की हाजिरी

लेट-लतीफी पर विभाग रखेगा नजर, शिक्षा निदेशक लेंगे प्रधानाध्यपकों से सीधी जानकारी गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई बिहारशरीफ : अब जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की फोन पर हाजिरी लगाने की शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की गई है. सीधे शिक्षा निदेशक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से ही बात करेंगे. वे फोन के माध्यम से […]

लेट-लतीफी पर विभाग रखेगा नजर, शिक्षा निदेशक लेंगे प्रधानाध्यपकों से सीधी जानकारी

गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : अब जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की फोन पर हाजिरी लगाने की शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की गई है. सीधे शिक्षा निदेशक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से ही बात करेंगे. वे फोन के माध्यम से ही विद्यालयों में मौजूद शिक्षकों व उपस्थित विद्यार्थियों की जानकारी लेंगे.
शिक्षा निदेशक द्वारा जिले के सभी प्रधानाध्यापकों का मोबाइल नंबर मांगा गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेशचंद्र सिंह ने बुधवार को स्थानीय सोगरा उच्च विद्यालय के सभागार में जिले भर के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ आयोजित बैठक में दी. उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों की लेट लतीफी चलने वाली नहीं है. शिक्षा निदेशक किसी भी समय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की फोन पर खबर लेंगे.
गलत सूचना देने वाले प्रधानाध्यापकों की जांच भी की जायेगी. पकड़े जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस मौके पर डीपीओ सुरेन्द्र कुमार द्वारा प्रधानाध्यापकों को शिक्षा निदेशक से प्राप्त आदेशों के आलोक में कई जरूरी निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की संतोषजनक उपस्थित अनिवार्य है. विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने पर सख्त निर्देश दिया गया है.
प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये. उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशक द्वारा अपने स्तर से जिले के माध्यमिक विद्यालयों की निगरानी की जायेगी. इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों का मोबाइल नंबर शिक्षा सचिव को उपलब्ध कराया जायेगा.
उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा कराने का निर्देश
बैठक् में सभी प्रधानाध्यापकों को विभिन्न योजनाओं की खर्च की गई राशि का जल्दी से जल्दी उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जिले के 122 उच्च विद्यालयों को अतिरिक्त कक्ष बनाने की राशि पूर्व में दी गई थी. इनमें से मात्र 29 विद्यालयों द्वारा ही उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया गया है. उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं कराने वाले प्रधानाध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का बनेगा आधार कार्ड
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में नामांकित सभी छात्र छात्राओं का आधार कार्ड बनवाये जाने पर विशेष ध्यान दें. विभागीय निर्देशानुसार जल्दी ही जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने की योजना है. कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें