14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत मिलर से अब कौन करेगा रुपये की वसूली

नियमों को ताक पर रख मिलरों को किया गया था अनुबंधित बिहारशरीफ : जिले के एक बकायेदार मिलर परलोक सिधार गये. मृत मिलर से अब कैसे रुपये की वसूली होगी ! प्रशासन भी सकते में है. क्योंकि मृतक के नाम पर संपत्ति है ही नहीं. इसका खुलासा भी सीओ की रिपोर्ट से हुआ है. बकाया […]

नियमों को ताक पर रख मिलरों को किया गया था अनुबंधित

बिहारशरीफ : जिले के एक बकायेदार मिलर परलोक सिधार गये. मृत मिलर से अब कैसे रुपये की वसूली होगी ! प्रशासन भी सकते में है. क्योंकि मृतक के नाम पर संपत्ति है ही नहीं. इसका खुलासा भी सीओ की रिपोर्ट से हुआ है. बकाया रकम लाखों में है. पहले तो नियमों को ताक रखकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे दिया जाता है. जब गर्दन फंसती है, तो कार्रवाई की याद आती है. तब तक काफी देर हो जाता है. जिले के 33 बकायेदर मिलरों पर करीब 40 करोड रुपये से अधिक की राशि बाकी है. बकायेदार मिलरों से रुपये की वसूली करने के लिए नोटिस से लेकर सटिर्फिकेट केस तक हुआ है,
फिर भी रुपये की रिकवरी नहीं हो पा रही है. 33 में से 16 मिलरों के खिलाफ प्रशासन द्वारा वारंट भी जारी कर दिया गया है. सभी को रुपये जमा करने का आदेश है. पर उसमें से एक मिलर की मौत हो चुकी है. इसकी सूचना से प्रशासन सकते में है. वरीय डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि उक्त मिलर के नाम से पर्याप्त बकाया राशि के अनुसार संपत्ति भी नहीं है. अब बकाये रकम की रिकवरी कैसे होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं. उक्त मृतक मिलर के पास करीब 60 लाख रुपये की रकम बाकी है.
नियमों के ताक पर मिलरों का कर दिया गया निबंधन : ज्यादातर बकाये रकम उसी मिलर पर है, जिनका वर्ष 2013 -14 , 14-15 में निबंधन किया गया था. कम संपत्ति वाले मिलरों को क्षमता से अधिक धान दे दिया गया. क्षमता से अधिक धान लेनेवाले मिलरों को कैसे धान दिया गया था, इसका भी सहज आकलन किया जा सकता है.
मिलरों पर बकाया रकम
मेसर्स जय ठाकुर – 9425747.00
मेसर्स एसके राइस मिल – 10771526.31
मेसर्स गायत्री चावल उद्योग – 942129.84
मेसर्स किसान एग्रो इंटरप्राईजेज – ……
मेसर्स रामदास एग्रो इंडस्ट्रीज – 14473648.24
मेसर्स कमला राइस मिल – 11191488.00
मेसर्स प्रीति राइस मिल – 11701569.56
मेसर्स न्यू जय माता दी राइस मिल – 9718798.40
मकरौता राइस मिल – 19034013.46
मेसर्स किसान राइस मिल – 16283431.00
मेसर्स मां लक्ष्मी राइस मिल – 10000036.00
मेसर्स परम दयाल राइस मिल – 21502896.84
मोर्डन राइस मिल – 1109558.00
स्रोत : सर्टिफिकेट कार्यालय
अब तक छह करोड़ रुपये की हुई वसूली
बकायेदार मिलरों से छह करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है. 33 मिलरों पर रुपया बकाया है. 16 मिलरों पर वारंट जारी किया गया है. दो पर कोर्ट से आदेश आया कि कोई कार्रवाई नहीं करनी है. एक की मौत हो चुकी हैं. पांच पर सुनवाई चल रही है. मरने वाले मिलर के बारे में सीओ ने रिपोर्ट दी है कि कोई संपत्ति नहीं है.
बृजेश कुमार, वरीय डिप्टी कलेक्टर, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें