बिहारशरीफ : प्रभात खबर एक बार फिर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करने जा रहा है.
Advertisement
सात अगस्त को टॉपर छात्रों को सम्मानित करेगा प्रभात खबर
बिहारशरीफ : प्रभात खबर एक बार फिर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करने जा रहा है. सात अगस्त को स्थानीय टाउन हॉल बिहारशरीफ में होनेवाले इस प्रतिभा सम्मान 2016 को लेकर जिले भर के छात्र-छात्राओं में उत्साह है. विशेष रूप से मैट्रिक तथा इंटर के वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों […]
सात अगस्त को स्थानीय टाउन हॉल बिहारशरीफ में होनेवाले इस प्रतिभा सम्मान 2016 को लेकर जिले भर के छात्र-छात्राओं में उत्साह है. विशेष रूप से मैट्रिक तथा इंटर के वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों में उच्चतम अंक प्राप्त किये हैं, साथ ही सीबीएसइ के 10 सीजीपीए प्राप्त छात्रों में प्रभात खबर के द्वारा सम्मानित होने का सपना साकार होने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर द्वारा गत सात सालों से जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता रहा है. इस वर्ष पांच सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
विद्यार्थियों के लिए निर्देश
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होनेवाले जिले के छात्र अपने साथ मार्क्सशीट की फोटो कॉपी लेकर सात अगस्त को 11 बजे दिन में टाउन हॉल बिहारशरीफ पहुंचेंगे. जरूरत पड़ने पर 9304635500 पर संपर्क करें.
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के सहयोगी
केएसटी कॉलेज सलेमपुर, सोहसराय-लीड स्पांसर
केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बेरौटी, नेपुरा एसोसिएट स्पांसर
ब्रिलियंट ग्रुप बिहारशरीफ एसोसिएट स्पांसर
कार्यक्रम के को-स्पांसर
विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट, बिहारशरीफ
एमसीआइ, बिहारशरीफ
महाबोधि कॉलेज, नालंदा
जीआइपी पब्लिक स्कूल, पावापुरी
बोधिसत्वा इंटरनेशनल स्कूल, मेहनौर तुंगी
सदर आलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कागजी मोहल्ला
कैंब्रिज स्कूल नेपुरा ,सिलाव तथा नालंदा
लक्ष्मी ट्रैक्टर्स मंगलास्थान, बिहारशरीफ
पीसीपी कॉलेज अर्जुन नगर, बिहारशरीफ
किसान एग्रो मंगलास्थान, बिहारशरीफ
एसपीएम कॉलेज, बिहारशरीफ
किसान ट्रैक्टर्स, बिहारशरीफ
नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ
देल्ही पब्लिक स्कूल, बिहारशरीफ
नालंदा शोध संस्थान, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement