अघोषित आय को लेकर कार्यशाला आयोजित
Advertisement
अघोषित संपत्ति की करें घोषणा, रहें भयमुक्त
अघोषित आय को लेकर कार्यशाला आयोजित राजगीर : गुरुवार को राजगीर में अघोषित आय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त संजय मल्लिक ने बताया कि सरकार ने वैसे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति है. उन्होंने बताया […]
राजगीर : गुरुवार को राजगीर में अघोषित आय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त संजय मल्लिक ने बताया कि सरकार ने वैसे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति है. उन्होंने बताया कि जिनके पास भी आय से अधिक अघोषित संपत्ति है, वे लोग इस योजना के तहत भयमुक्त होकर उसे प्रयोग में ला सकते हैं. आप उस धन का बिना ब्योरा देते हुए शो कर उसका टैक्स जमा करें और फिर उस धन का जिधर चाहें उधर इस्तेमाल कर सकते हैं.
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे डरने या संकोच करने की कोई जरूरत नहीं है. चूंकि यह सबल भारत और स्वच्छ नागरिक की पहचान होगी. नालंदा डिवीजन के आयकर अधिकारी प्रवीण कुमार व नवादा के दिनेश कुमार ने लोगों को विषयवार विस्तृत रूप से जानकारी दी. श्री प्रवीण ने कहा कि अब हर चीजों में पैन नंबर अनिवार्य हो गया है. उन्होंने कहा कि व्यवसाय करने वालों को नियमित रिटर्न भरना चाहिए क्यों वे कभी भी इससे बच नहीं सकते हैं.
आपके किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन की हमें जानकारी होती है. अगर आप स्वत: शो करते हैं तो सहानुभूति भी बनेगी और अगर हमने खोज निकाला तो जुर्माना के साथ-साथ दंड के भी भागी बनेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला मुख्य रूप से छिपे धन को बाहर लाने और उसे कारगर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. आप सभी अपनी संपत्ति 30 सितंबर तक घोषित कर सकते हैं. इसके बाद आयकर विभाग केंद्र सरकार के आदेशानुसार तीन सरल किस्तों क्रमश : 25 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 50 प्रतिशत में आप उसका टैक्स जमा कर सकते है ताकि आपको एक बार बोझ न बने.
इसके बाद आप के पास कोई आयकर अधिकारी नहीं जायेंगे और ना ही आपकी धन राशि को डिसक्लोज ही की जायेगी. यह आरटीआइ से भी अलग होगा. आयकर अधिवक्ता अवधेश कुमार ने लोगों से अपने संबोधन में आग्रह किया कि अगर आप एक बार यह सुनहरा मौका खो देंगे तो बाद में उन्हें काफी नुकसान तो होगा ही साथ में पछतावा भी होगा. इस मौके पर शैलेश कुमार,विजय कुमार,राजेश रंजन सिंह,संजय कुमार सिंह,बबलू कोले,रामकृष्ण प्रसाद,संतोष कुमार,परमानंद कुमार एवं कर सहायक कुमार सुधीर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement