27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालकिन पर लगाया बेटी की िकडनी िनकालने का आरोप

पिता ने चार पर दर्ज करायी प्राथमिकी बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव निवासी विजेंद्र साव ने आशानगर की शांति देवी व उसके संबंधियों पर बेटी की किडनी निकाल लेने तथा उसे गायब कर देने की शिकायत बुधवार को सदर एसडीओ सुधीर से की. इस पर एसडीओ ने सोहसराय थाने को जांच करने का […]

पिता ने चार पर दर्ज करायी प्राथमिकी

बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव निवासी विजेंद्र साव ने आशानगर की शांति देवी व उसके संबंधियों पर बेटी की किडनी निकाल लेने तथा उसे गायब कर देने की शिकायत बुधवार को सदर एसडीओ सुधीर से की. इस पर एसडीओ ने सोहसराय थाने को जांच करने का आदेश दिया. इसके बाद विजेंद्र साव ने सोहसराय थाने में चार लोगों के खिलाफ बेटी के गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विजेंद्र साव ने कहा कि वह पिछले 10 साल से आशानगर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहा है. रोजी-रोजगार के लिए वह आशानगर मोहल्ले की ही शांति देवी की खेती का काम कर रहा है. इसी दौरान 2012 में उसकी 12 वर्षीया पुत्री को घरेलू काम के लिए रखने और इसके एवज में प्रतिमाह एक हजार रुपया देने की बात कह कर शांति देवी ने अपनी बहन के यहां पूर्णिया के शारदा नगर स्थित वीर भवन में भेज दिया.
कई महीनों तक तय राशि दी जाती रही. इधर, पिछले डेढ़-दो वर्षों से न तो राशि दी जा रही है और न ही पुत्री से बात करवायी जा
मालकिन पर लगाया बेटी…
रही है. शांति देवी की बहन प्रेमशीला देवी से मिला और अपनी पुत्री के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि आपकी बेटी किसी लड़के के साथ भाग गयी है. विजेंद्र साव ने कहा कि यह बात सुन कर वह दंग रह गया. पूर्णिया में आसपास के लोगों से जब जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि प्रेमशीला देवी के पति शशिभूषण एक दवा कंपनी में अधिकारी हैं. उनकी किडनी काफी दिनों से खराब थी. शशिभूषण को चिकित्सकों द्वारा किडनी बदलने की सलाह दी गयी थी. विजेंद्र साव ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी पुत्री की किडनी निकाल कर शशिभूषण के शरीर में लगा दी गयी है और मेरी बेटी को गायब कर दिया गया है.
इधर, सोहरसराय थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि विजेंद्र साव द्वारा बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में शांति देवी, उसकी बहन प्रेमशीला देवी, उसका पुत्र पप्पू कुमार व प्रेमशीला के पति शशिभूषण को आरोपित बनाया गया है.
सिविल सर्जन सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया िक ’14-15 वर्ष की लड़की अथवा लड़का का किडनी 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति में ही लग सकती है, लेकिन उसके लिए ब्लड ग्रुप, अन्य कई तरह की जांच रिपोर्ट उसके पक्ष में हो. सारी जांच रिपोर्ट व ब्लड ग्रुप मेल खाने के बाद 14-15 वर्ष की लड़की का किडनी किसी में भी लग सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें