सफलता. हिलसा के ब्रह्मस्थान से रात्रि के दो बजे हुई गिरफ्तारी
Advertisement
लूट की योजना बनाते चार धराये
सफलता. हिलसा के ब्रह्मस्थान से रात्रि के दो बजे हुई गिरफ्तारी अपरधियों के पास से दो देसी कट्टा चार गोली व दो मोबाइल बरामद हिलसा के नेमना टोला में डकैती के दौरान गृहस्वामी की हत्या की बात स्वीकारी बिहारशरीफ : पुलिस की टीम ने बुधवार की देर रात्रि में हिलसा थाना क्षेत्र के ब्रह्नमस्थान के […]
अपरधियों के पास से दो देसी कट्टा चार गोली व दो मोबाइल बरामद
हिलसा के नेमना टोला में डकैती के दौरान गृहस्वामी की हत्या की बात स्वीकारी
बिहारशरीफ : पुलिस की टीम ने बुधवार की देर रात्रि में हिलसा थाना क्षेत्र के ब्रह्नमस्थान के पास से लूटपाट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों काे गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी कट्टा, चार गोली व दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लगन का समय होने और रात भर बरातियों के आने-जाने को देखते हुए पुलिस को इस पर नजर रखने व गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था.
इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हिलसा रत्न किशोर झा,पुअनि ऋषिकेश कुमार,हवलदार सतारी जहिका व पुलिस के जवानों को शामिल किया गया था. बुधवार की रात्रि में करीब दो बजे इस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दनियावां-हिलसा रोड में कामता हॉल्ट से उत्तर ब्रह्नमस्थान के पास कुछ अपराधी छिपे हुए हैं और किसी संगीन आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों के साथ छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में हिलसा थाना के भुड़कुड़ निवासी शिवजी केवट के पुत्र राजेश केवट, उसी का भाई धनंजय केवट, इसी थाना क्षेत्र के गजेंद्र बिगहा निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र राकेश कुमार एवं इसी थाना के दयालपुर निवासी लखन यादव के पुत्र मंटू कुमार को पुलिस टीम ने धर दबोचा. इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली एवं दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे डकैती की योजना बना रहे थे.
छापेमारी के दौरान कुछ अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने अपने अन्य साथियों का नाम लिये. जिन अन्य का नाम सामने आया है, उनमें रूपसपुर गांव निवासी अरविंद गोप के पुत्र विकास गोप, योद्धा गोप का पुत्र उदय गोप, उमेश गोप का पुत्र अमित गोप, विजय यादव का पुत्र अनुग्रह गोप उर्फ रूदल गोप, रामचंद्र गोप का पुत्र टुसा गोप, सभी करायपरशुराय थाना क्षेत्र के निवासी है.
इसके अलावा चिकसौरा थाना क्षेत्र के स्व. तिलक गोप का पुत्र लालदहीन यादव भी उनके साथ थे. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से राजेश केवट एवं धनंजय केवट पर पटना जिला के दनियावां, धनरूआ, पुनपुन एवं फतुहा थाना के अलावे नालंदा के रहुई का फरार अभियुक्त है.
हिलसा के मेमना टोला में मंगलवार की रात्रि में डकैती के दौरान विजय चौहान की हत्या करने की बात स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि पुलिस की सजगता के कारण एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से बचाया जा सका तथा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी अपराधियों के खिलाफ हिलसा थाना में कांड संख्या 343/16 धारा 399, 402 एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-बी)ए, 26, 35 के तहत दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement