14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीमत दीजिए गंगाजल लीजिए

प्रधान डाकघर में आया गंगोत्री व ऋषिकेश का तीन कार्टन गंगाजल 13 से 22 रुपये तक में मिलेगा गंगाजल बिहारशरीफ : शहरवासियों को अब गंगा जल लाने के लिए बाढ़, फतुहा या पटना गंगा तट जाने की जरूरत नहीं होगी. अब घर बैठे ही गंगा जल मिलेगा. स्थानीय प्रधान डाकघर में सोमवार से गंगा जल […]

प्रधान डाकघर में आया गंगोत्री व ऋषिकेश का तीन कार्टन गंगाजल

13 से 22 रुपये तक में मिलेगा गंगाजल
बिहारशरीफ : शहरवासियों को अब गंगा जल लाने के लिए बाढ़, फतुहा या पटना गंगा तट जाने की जरूरत नहीं होगी. अब घर बैठे ही गंगा जल मिलेगा. स्थानीय प्रधान डाकघर में सोमवार से गंगा जल की बिक्री शुरू हो रही है. अगर आपको गंगा जल की जरूरत है तो प्रधान डाक घर के काउंटर पर जाइए, निर्धारित कीमत अदा कीजिए और गंगाजल घर ले जाइए. प्रधान डाकघर में बिक्री के लिए गंगोत्री व ऋषिकेश का तीन कार्टन गंगा जल आया है.
गंगाजल की बिक्री के लिए प्रधान डाकघर में अलग से काउंटर बनाया गया है. इस काउंटर पर 150 एमएल, 300 एमएल एवं 500 एमएल के प्लास्टिक की बोतल में पैक उपलब्ध है. इसकी कीमत प्रधान डाकघर द्वारा अभी नहीं बतायी गयी है, मगर गंगाजल के ये पैक संभवत: 13 से 22 रुपये तक में उपलब्ध होंगे.
पटना में मंत्री ने किया बिक्री का शुभारंभ
सूबे में डाकघर के माध्यम से गंगा जल की बिक्री का शुभारंभ रविवार को केंद्रीय मंत्री ने किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नालंदा से तीन सौ लोगों का दल-बल से पटना रवाना हुआ. इनमें स्थानीय प्रधान डाकघर के लोग भी शामिल हैं.
गंगाजल का है विशेष महत्व
गंगा जल का विशेष महत्व है. खास कर हिंदू परिवारों में पूजा-पाठ, अन्य धार्मिक अनुष्ठान, शादी-ब्याह और यहां तक कि श्राद्ध के वक्त गंगाजल की जरूरत होती है. हिंदू परिवारों में इसे सहेज कर रखा जाता है. गंगा जल खत्म हो जाने पर लोग अपना काम-धंधा छोड़ कर गंगा जल लाने बाढ़, फतुहा अथवा पटना जाते हैं. शहर वासियों को अब इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. जरूरत पड़ने पर वे स्थानीय प्रधान डाकघर से गंगाजल खरीद सकते हैं. वह भी गंगोत्री व ऋषिकेश का गंगाजल, जो कि हिंदू परिवारों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में एक है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गंगा जल की बिक्री के लिए प्रधान डाकघर में अलग से काउंटर पर जाकर निर्धारित कीमत अदा कर गंगा जल खरीद सकते हैं. काउंटर पर गंगोत्री व ऋषिकेश का गंगाजल उपलब्ध है. यह 150 एमएल से लेकर 500 एमएल तक के पैक में है.
विजय कुमार, डाक अधीक्षक, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें