मतगणना के एक माह बाद भी नहीं खाली हुआ कमरा
शेखपुरा : पंचायत चुनाव में शेखोपुरसराय में मतगणना के एक माह बाद भी नीमी कॉलेज पर निर्वाचन विभाग का कब्जा बरकरार है. प्रखंड में चुनाव के लिए वज्रगृह से लेकर मतगणना तक में नीमी कॉलेज के कैंपस और कक्षों का इस्तेमाल किया गया था. मतगणना हुए एक माह बीत गये और आज तक कॉलेज कक्ष में ईंट का ढेर लगा है.
कॉलेज कर्मियों ने बताया कि मतगणना के लिए कॉलेज कक्ष में ईंट की दीवारें खड़ी की गयी थीं. मतगणना समापन के बाद ईंट की दीवार तो ध्वस्त कर दी गयी, लेकिन कक्ष में ही ईंटों का ढेर छोड़ दिया गया. इस बाबत कॉलेज कर्मियों ने कई बार लिखित एवं मौखिक सूचना प्रखंड के बीडीओ को दी लेकिन अनसुनी की जाती रही. कॉलेज के शैक्षणिक कार्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.
