हिलसा (नालंदा) : घर से विद्यालय जाने के लिए निकले दो छात्रों का रास्ते से ही रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. लापता बच्चों के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर बरामदगी की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा गांव निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र रविश कुमार तथा अरविंद प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार दोनों हिलसा बिहारी रोड में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहे थे
कि बीते बुधवार की सुबह में दोनों छात्र बिहारी रोड स्थित मदर टेरेसा हाई स्कूल में प्रतिदिन की तरह पढ़ने के लिए कमरे से किताब लेकर निकला पर विद्यालय न पहुंच रास्ते से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. विद्यालय का समय खत्म होने के बाद देर शाम तक जब दोनों छात्र घर नहीं पहुंचे तो परिजनों में तरह-तरह की आशंका होने लगी.