झुलसने से छोटे भाई की हुई मौत
Advertisement
हादसा. दोनों भाई जलावन से भरे कमरे में माचिस जला कर आग-आग खेल रहे थे
झुलसने से छोटे भाई की हुई मौत मां के साथ दोनों भाई नानी के घर आये थे घटना के समय घर के सभी लोग गेहूं की कटनी में गये थे फुलवारीशरीफ : आग-आग खेलने के चक्कर में एक भाई की मौत झुलसने से हो गयी, जबकि दूसरा भाई बाल बाल बच गया. यह वारदात जानीपुर […]
मां के साथ दोनों भाई नानी के घर आये थे
घटना के समय घर के सभी लोग गेहूं की कटनी में गये थे
फुलवारीशरीफ : आग-आग खेलने के चक्कर में एक भाई की मौत झुलसने से हो गयी, जबकि दूसरा भाई बाल बाल बच गया. यह वारदात जानीपुर थाना के विरनचक गांव की है. बुधवार को हादसे के समय घर के लोग गेहूं की कटनी के लिए खेत पर गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया . मृतक बालक की मां बेहोश हो गयी, जबकि नानी -नाना की हालत पागलों -सी हो गयी . पूरे गांव में मातम पसर गया .
गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद निवासी रंजीत राय की पत्नी बेबी देवी अपने दो बेटों रीतिक (आठ वर्ष) और नैतिक (पांच वर्ष) के साथ एक सप्ताह पहले अपने पिता रामबाबू राय के घर वीरनचक आयी थी . घटना के दिन घर के सभी लोग गेहूं की कटनी के लिए खेत पर गये थे . दोनों भाई रीतिक और नैतिक जलावन वाले रूम में माचिस की तीली को जला कर आग -आग खेल रहे थे . इसी बीच जलावन में आग लग गयी . देखते -देखते जलावन से भरी कोठरी आग की चपेट में आ गयी. आग की लपटें तेज हो गयीं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement