सतर्कता बरतें व अगलगी से बचें
Advertisement
जागरूकता. पछुआ हवा तेज, जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं
सतर्कता बरतें व अगलगी से बचें अगलगी की घटनाएं प्राय: मार्च से लेकर जून तक अधिक घटती है. इसलिए अग्निदेव के तांडव से बचने के लिए लोग पूरी तरह से सतर्कता बरतें नहीं तो जरा सी लापरवाही बरती तो वर्षों की गाढ़ी कमाई की बरबादी हो सकती हैं. यह मानना हे जिला अग्निशमन विभाग के […]
अगलगी की घटनाएं प्राय: मार्च से लेकर जून तक अधिक घटती है. इसलिए अग्निदेव के तांडव से बचने के लिए लोग पूरी तरह से सतर्कता बरतें नहीं तो जरा सी लापरवाही बरती तो वर्षों की गाढ़ी कमाई की बरबादी हो सकती हैं. यह मानना हे जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का. अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए विभाग के अधिकारी लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह देते हैं.
जरा सी लापरवाही वर्षों की कमाई की हो सकती क्षति
बिहारशरीफ : सूर्य के तापमान बढ़ने के साथ ही तपिश बढ़ गयी है. पछुआ हवा तेज हो गयी हे. दिन ढलने के साथ ही दोपहर होते -होते कड़ाके की धूप से देह जलनी शुरू हो जाती है. क्या मानव, पशु, पक्षी सभी सुरक्षात्मक रवैया अपनाने लगते हैं. मानव से लेकर पशु पक्षी पेड़ की छांव तलाशने लगते हैं. सूर्य का तापमान बढ़ने के साथ तेज पछुआ हवा के झोंके से अगलगी की घटनाएं होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है. अगलगी की घटनाएं प्राय: मार्च से लेकर जून तक अधिक घटती है. इसलिए अग्निदेव के तांडव से बचने के लिए लोग पूरी तरह से सतर्कता बरतें नहीं तो जरा सी लापरवाही बरती तो वर्षों की गाढ़ी कमाई की बरबादी हो सकती हैं. यह मानना हे जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का. अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए विभाग के अधिकारी लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह देते हैं.
आये दिन हो रही अगलगी की घटनाएं
तेज पछुआ हवा चलने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन अगलगी की घटनाएं घटित हो रही है. खलिहानों में आग लगने की घटनाएं प्राय: अधिक हो रही है. लिहाजा गेहूं की फसलें, चना, मसूर की फसलें इसकी चपेट में आ रही है. खलिहानों में लगे नेवारी के पुंज भी जरा सी लापरवाही की वजह इसकी चपेट में आ रही है.
अब तक लाखों की संपत्ति हो चुकी है खाक :
जनवरी से मार्च 2016 तक जिले के विभिन्न भागों में अगलगी की गरीब तीन दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी है. इन घटनाओं में गृहस्वामियों, किसानों को करीब 25-30 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इन अवधि में लोगों की गाढ़ी कमाई को अग्निदेव ने काफी क्षति पहुंचायी है. अतएव लोग अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए बराबर सजग एवं सतर्क रहे. अगर सतर्कता नहीं बरतेंगे तो आग की एक तितकी भी काफी क्षति पहुंचा सकती है. सतर्कता पुरुष से लेकर गृहिणी तक बरते.
गृहिणी भी रहें सजग
अगलगी की क्षति से बचने के लिए पुरुष ही नहीं घर की गृहिणी भी सुबह-शाम सतर्क रहे. जहां खेत-खलिहानों में पुरुष सतर्कता दिखाये. वहीं घर में खाना बनाने के वक्त गृहिणी (महिलाएं) पूरी तरह से अलर्ट रहे. चूल्हा जलाने से पहले गृहिणी खाना बनाने से सारी वस्तुओं को एकत्रित कर लें. ताकि अगलगी की घटनाएं नहीं हो सके.
राज्य अग्निशामक विभाग को किया अलर्ट
आग की तितकी से लगने वाली आग से बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य अग्निशामक विभाग जिला फायर ब्रिगेड को सजग रहने के लिए अलर्ट जारी किया है. लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कहा है ताकि लोग आग लगने की घटनाओं से पूरी तरह से बच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement