पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर गये सीएम: सुशील मोदी
Advertisement
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए नेता
पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर गये सीएम: सुशील मोदी राज्य में घटनाओं में हुआ इजाफा बिहारशरीफ : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी के वादे से नीतीश कुमार मुकर गये हैं. जब तक पूर्ण शराब बंदी नहीं होगी तब तक आंशिक शराब बंदी सफल होने वाला नहीं है. यह […]
राज्य में घटनाओं में हुआ इजाफा
बिहारशरीफ : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी के वादे से नीतीश कुमार मुकर गये हैं. जब तक पूर्ण शराब बंदी नहीं होगी तब तक आंशिक शराब बंदी सफल होने वाला नहीं है. यह सिर्फ जनता को गुमराह करने वाली बात है. यह बातें शनिवार को स्थानीय भैंसासुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कथनी और करनी में यह फर्क है कहते कुछ और करते कुछ. आज बिहार में हर तरफ निराशा की भावना है. कहीं विकास नहीं हो रही सिर्फ बयानवाजी की जा रही है.
विधायक सुनील कुमार ने कहा कि विधान सभा चुनाव में हमारे 75 प्रत्याशी एक से पांच हजार के अंतर से चुनाव हारे. इसका एकमात्र कारण यह रहा है कि दलितों, पिछड़ों के बीच अफवाह फैलाया गया कि एनडीए की सरकार बिहार में बन गयी तो आरक्षण को समाप्त कर देगा.
बांका में लगेंगे अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट: मोदी
कार्यक्रम के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बिजली में जो सुधार दिख रहा है वह केन्द्र सरकार की देेन है. जब देश में यूपीए की सरकार थी उसके तुलना में एक हजार मेगावाट ज्यादा बिजली मिल रही है. केन्द्र सरकार द्वारा बांका में चार हजार मेगावाट का अल्ट्रा पावर प्लांट की यूनिट लगायी जायेगी. जिसपर 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसकी पहल बजट में भी कर दिया गया हैभले ही नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपा रहेें है.
ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य बिहार में पिछले 10 साल से मंथर गति से चल रही है. लेकिन वह गति नहीं मिल पाया था. दिसंबर 2016 तक बिहार के सभी घरों में बिजली पहंुचाने का काम पूरा हो जायेगी. पीएम मोदी ने वायदा किया है देश कि पांच करोड़ बीपीएल परिवार को फ्री मेें बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. जिसमें से डेढ़ करोड़ बिहार के लोगों को फायदा होगा. उन्होेंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लोगों को मिलने लगा है
. . किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी बीमा योजना से भी किसानों को काफी फायदा हो रहा है. मोदी सरकार से पहले फसल बीमा के लिए दस से 20 फीसदी राशि देनी पड़ती थी. जिससे किसानों को काफी परेशानी होतेी थी. वर्तमान केन्द्रीय सरकार ने खरीफ फसल के लिए दो फीसदी और रबी के लिए डेढ़ फीसदी कर दिया है.
साथ ही प्री खेती और पोस्ट खेती के लिए भी बीमा का लाभ मिलेगा. उन्होेंने बताया कि इस प्रावधान से फसल की बोआई से फसल तैयार होकर खलिहान में फसल पहंुचने के बाद किसी तरह की क्षति होती है बीमा का लाभ किसानों को मिल जायेगी. इससे पहले यह प्रावधान सिर्फ खेत तक ही फसल रहने पर मिलता था.
साथ ही यूरिया की किल्लत को भी केन्द्र सरकार ने दूर कर दिया है. पहले यूरिया के लिए हाहाकार मचा रहता था. अधिक पैसा देकर खरीदना किसानों की विवशता बन गयी थी. मोदी सरकार ने यूरिया में नीम कोटेट करा दिया जिसका असर यह हुआ कि यूरिया का इस्तेमाल अन्य कार्यो में बंद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement