बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव प्रसार के क्रम में शनिवार को बिहारशरीफ जिला परिषद दक्षिणी के प्रत्याशी धनंजय कुमार ने क्षेत्र के कइ गांवों जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. चुनाव चिहृ रेल का इंजन पर वोट देने के आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. जनता का स्नेह से मैदान में उतरे लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से वर्तमान में उनकी पत्नी पिंकी कुमारी सदस्य है.
भ्रमण के क्रम में इनके साथ रामप्रवेेश यादव,विशेश्वर यादव,गोविंद ठाकुर,कलेश्वर दास,महगु दास, सुखी दास, चंद्ररिक दास, शिवशंकर पांडेय, अजय दास, सुधीर चौहान, राजो चौहान,नीपु,नरेश चौहान,सुभाष धानुक,सुरेन्द्र सिंह,नकोल सिंह,शीतल मांझी कारू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लालो सिंह, पप्पू सिंह, विमल सिंह, अगनौर सिंह, डोमन पासवान, रामवृक्ष पासवान, मनीष यादवआदि मौजूद थे.