18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों में दी जायेगी ट्रेनिंग

बिहारशरीफ : जिले में बनने वाले भूकंपरोधी इंदिरा आवास का माइक्रो प्लान बन कर तैयार कर हो गया हैं. जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन मोड में मॉडल रूप को तैयार किया गया है. बनाये गये मॉडल के अनुसार ही मकान बनाये जायेेगे. अमूमन लोग मनाते है कि घर कैसा भी घर होता है. लेकिन […]

बिहारशरीफ : जिले में बनने वाले भूकंपरोधी इंदिरा आवास का माइक्रो प्लान बन कर तैयार कर हो गया हैं. जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन मोड में मॉडल रूप को तैयार किया गया है. बनाये गये मॉडल के अनुसार ही मकान बनाये जायेेगे. अमूमन लोग मनाते है कि घर कैसा भी घर होता है. लेकिन सरकार की सोच है कि घर ऐसा हो आपदा के समय भी उसे नुकसान नहीं हो. इसी सोच के साथ अब जिले में भूकंपरोधी इंदिरा आवास बनाये जायेंगे.

विभाग से आदेश आने के बाद इस अभियान में ग्रामीण विकास विभाग जुट गया है. डीडीसी कुंदन कुमार ने आवास का माइक्रेा प्लान बनाने की जिम्मेवारी डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा को दिया गया था. सहायक अभियंता द्वारा मॉडल को तैयार कर लिया गया. भूकंप व आपदा से बचाव के आवश्यक तकनीकि सामान के आधार पर भवन की बारीकियों का मॉडल बनाया गया है. मकान के बनाने के दौरान किन-किन बातों को ध्यान रखी जाये इसका विस्तृत मसौदा तैयार कर लिया गया हैं.

पंचायत स्तर पर राजमिस्त्री को दी जायेगी ट्रेनिंग:
इंदिरा आवास गांव स्तर के राजमिस्त्री के द्वारा धरातल पर उतारा जाता है. मकान बनाने के दौरान राजमिस्त्री किन-किन सामानों को किस तरह उपयोग करें इसके लिए डीआरडीए द्वारा राजमिस्त्री को ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. जिले के हर पंचायत के दो-दो राजमिस्त्री को चयन कर उसे ट्रेनिंग दी जायेगी.
दिये जा रहे दूसरी किस्त के रुपये:एक आवास बनाने के लिए सरकार द्वारा 70 हजार रुपये दिये जाते है. दो ्रकिस्तों में रुपये का भुगतान किया जाता है. पहली किस्त में पचास हजार व शेष दूसरी किस्त में दिये जाते है. दूसरी किस्त के रुपये लाभुकों को भेजे जा रहे है.
वित्तीय साल 2015-16 में जिले के 13258 गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है.
बिहारशरीफ 1167, अस्थावां 1086, बेन 427, बिंद 363, चंडी 834, कतरीसराय 261, एकंगरसराय 689, गिरियक496, हरनौत 984,हिलसा 746, इस्लामपुर 891, नगरनौसा 546, नूरसराय 1034, परवलपुर 225, रहुई 912, राजगीर 558, सरमेरा 535, थरथरी 308, सिलाव 794 के लोगों का योजना का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel