17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदा, मौत

बिहारशरीफ : घोर अवसाद का शिकार एक युवक सोमवार को चलती ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी.घटना सुबह करीब 11 बजे की है.पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से युवक के जूते व उसका शर्ट बरामद किया है.वाकया बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर स्थित दीप नगर हॉल्ट पर घटी.आत्महत्या किये जाने की पुष्टि दीप […]

बिहारशरीफ : घोर अवसाद का शिकार एक युवक सोमवार को चलती ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी.घटना सुबह करीब 11 बजे की है.पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से युवक के जूते व उसका शर्ट बरामद किया है.वाकया बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर स्थित दीप नगर हॉल्ट पर घटी.आत्महत्या किये जाने की पुष्टि दीप नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने की है.
बताया जाता है कि करीब 35 वर्ष का एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आता है,पहले वह अपने जूते व शर्ट को खोल कर कुछ देर वहीं किसी ट्रेन के आने का इंतजार करता है.दिल्ली से राजगीर को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन मौके से गुजर रही थी.युवक ने आव न देखा ताव धड़ाम से ट्रेन के आगे कूद गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन के ड्राइवर द्वारा काफी दूर से ही हॉर्न बजाया जा रहा था,बावजूद इसके युवक ट्रेन के आगे कूद ही गया.
हालांकि कुछ लोग उसकी मंशा को भांप कर उसे बचाने उस ओर लपके भी,मगर तब तक वह ट्रेन के आगे कूद चुका था.हृदय विदारक घटना के बाद युवक का क्षत-विक्षत शव ट्रेन के इंजन में फंस गया.घटना की जानकारी के बाद दीप नगर व रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे शव को निकालने में कामयाब रही. इस घटना के बाद करीब चालीस मिनट तक श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रैक पर ही फंसी रही. दीप नगर थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
थानाध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि मृतक आसपास का ही हो सकता है. मृतक की पहचान को लेकर पुलिस प्रयासरत है.पहचान होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों की जानकारी स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस का मानना है कि हो-न-हो युवक अवसाद में आकर खुदकुशी का फैसला लिया हो. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के प्रक्रिया को लेकर सदर अस्पताल भेजा है.इस संबंध में रेल पुलिस द्वारा एक यूडी(अप्राकृतिक मृत्यु) कांड दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें