Advertisement
डूबने से बच्चे की मौत
बिहारशरीफ/नूरसराय : सात वर्ष का लव रविवार को अनदेखी का शिकार हो गया. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव की है.पिछले दो वर्षो से पिता के साये से महरूम लव रविवार को घर के पास खेल रहा था,इसी दौरान वह पास के एक पानी भरे गड्डे में डूब गया. घटना के वक्त किसी की […]
बिहारशरीफ/नूरसराय : सात वर्ष का लव रविवार को अनदेखी का शिकार हो गया. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव की है.पिछले दो वर्षो से पिता के साये से महरूम लव रविवार को घर के पास खेल रहा था,इसी दौरान वह पास के एक पानी भरे गड्डे में डूब गया.
घटना के वक्त किसी की नजर उक्त घटनाक्रम पर नहीं पड़ी थी.करीब आधे घंटे बाद लव की खोजबीन उसके घर वाले करना शुरू किये. बताया जाता है कि घटना के वक्त उसकी मां पार्वती देवी गांव स्थित एक खेत में काम कर रही थी. घटना के करीब 45 मिनट के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालक के शव को जलाशय से निकाला गया. घटना की जानकारी देते हुए नूरसराय थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन ने बताया कि घटना के बाद एक कांड दर्ज किया गया है.
घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि यह घटना सीधे तौर पर अनदेखी का परिणाम है.घटना के बाद पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि लव के पिता की मृत्यु दो वर्ष हो गयी थी.मां मेहनत मजदूरी कर दो पुत्री व एक पुत्र का पेट पाल रही थी.एकमात्र पुत्र की मौत के बाद घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement