13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र के कामकाज से विपक्ष हुआ मुद्दाविहीन : गंगवार

बिहारशरीफ (नालंदा) : भाजपा के जन कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के बहाने पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ले पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को केंद्र सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जहां भाजपा नेताओं ने […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : भाजपा के जन कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के बहाने पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ले पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को केंद्र सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जहां भाजपा नेताओं ने सरकार के कामकाज की जम कर तारीफ की. वहीं विरोधियों पर जम कर भड़ास निकाले.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विरोधियों को सरकार का काम नहीं दिख रहा है, लेकिन सच्चई यह है कि अब उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं रहा. प्रधानमंत्री का विदेश जाना भी मुद्दा बनाया जा रहा है, जबकि पूर्व के प्रधानमंत्री भी विदेश दौरा करते थे, लेकिन गुपचुप तरीके से. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता कर जाते हैं.
सरकार की विदेश नीति से जहां दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ा है, वहीं पूंजी निवेश भी बढ़ेगी. उन्होंने काला धन, कोयला खदान आवंटन, 2 जी आदि पर किये गये सरकारी प्रयास की जम कर तारीफ की. मंत्री श्री गंगवार ने बताया कि कोल आवंटन तथा दो से ही सरकार को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई है, जो राशि देश के विकास पर खर्च होगा. पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप त्रसदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज नेपाल की जनता भी मोदी के जयकारे लगा रहे हैं.
राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें. आज समाज का हर तबका भाजपा के साथ है. विरोधियों के पास कहने को कुछ नहीं है.
मंत्री श्री गंगवार ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बिहार ने शुरू से ही देश को राजनीतिक दिशा दिया है. विधानसभा चुनाव 2015 में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. बिहार की कमान भी मोदी को सौंपे. उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य कार्यकर्ता ही तय करेंगे. फिलहाल देश में मोदी का विकल्प सिर्फ मोदी हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ भगत ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल में विदेश नीति तथा आर्थिक नीति में बदलाव के साथ-साथ आम लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं बनायी गयी है. इनका प्रत्यक्ष लाभ दिखायी पड़ रहा है. भाजपा नेता सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रेम रंजन पटेल ने मोदी सरकार को देश की गरिमा बढ़ानेवाली सरकार बताया.
उन्होंने कहा कि आज नालंदा के गांवों में जब बिजली और सड़क नहीं है, तो पूरे सूबे के हाल का अनुमान लगाया जा सकता है. भाजपा नेता व पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा ही राजनीति की मुख्य धारा है. विरोधी मुद्दाविहीन हो चुका है. भाजपा जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद सिंह ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं के दृढ़ संकल्प से पार्टी मजबूत होगी.
विधानसभा चुनाव 2015 में जीत के साथ बिहार की जिम्मेवारी भी नरेंद्र मोदी को सौंप दें. रालोसपा के जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी को उम्मीदों के साथ देख रहा है. देशवासियों के सपने एनडीए की सरकार ही पूरी कर सकती है. लोजपा के जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के विकास की चर्चा विदेशों में हो रही है. गरीब एवं कमजोर व्यक्ति भी केंद्रीय योजनाओं से भरपूर लाभान्वित हो रहे हैं.
इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक अनिल कुमार सिंह, नवीन केशरी, चंद्रकांता सिन्हा, कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, अविनाश मुखिया, धीरेंद्र रंजन, डॉ बच्चू प्रसाद, छोटेलाल राजवंशी, अजरुन विश्वकर्मा, राजेश्वर प्रसाद, जिप सदस्य सुधीर कुमार, राजीव रंजन पटेल, पिंकु यादव, अनिरुद्ध कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel