भवन को भवन निर्माण विभाग ने भी असुरक्षित घोषित कर दिया
एकंगरसराय : प्रखंड कार्यालय के जजर्र स्थिति के बावजूद सरकार द्वारा इसकी अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए विधायक राजीव रंजन ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को पत्र लिख कर प्रखंड कार्यालय भवन के निर्माण कराने की प्रक्रिया पूरी कराने का अनुरोध किया है. श्री रंजन ने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने पूर्व में इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग को कई बार पत्र लिखा गया.
परंतु सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में अगर कोई हादसा हुआ तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेवार होगा. इस जजर्र भवन को भवन निर्माण विभाग ने भी असुरक्षित घोषित कर दिया है. बरसात के दिनों में कार्यालय में पानी घुस जाने के कारण बीडीओ को अपना चैंबर सीओ कार्यालय स्थित सूचना भवन में ले जाना पड़ता है. विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री को लिखे पत्र में जानकारी दिया है कि करायपरसुराय प्रखंड कार्यालय निर्माण के लिए दो साल से पैसा आया हुआ है.
लेकिन जमीन के अभाव में कार्य बाधित है. ऐसी स्थिति में उक्त पैसे का एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय निर्माण के लिए हस्तांतरित कर दिया जाये और करायपरसुराय प्रखंड कार्यालय निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था हो जाय तो सरकार वहां पुन: आवंटन कर कार्य शुरू करे.