बिहारशरीफ (नालंदा): लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के पुत्र व पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में विकास नहीं दिखता है. महिलाओं व शिक्षकों को अनदेखी कर बिहार सरकार विकास के नाम पर ढोल पीट रही है. बुधवार को स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन अभिनेता चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को संगठित करना एवं उन्हें पार्टी के सभी कामों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी से युवाओं को जोड़ना एवं उनके अधिकार के बारे में उन्हें बताना अति आवश्यक है. श्री पासवान ने कहा कि वह पिछले आठ दिनों से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहें हैं, उन्हें अभी तक जमीनी स्तर पर विकास कहीं दिखा नहीं. मशरक के मिड डे मील पर उन्होंने कहा कि मशरक कांड में सरकार की संवेदनहीनता बताने की आवश्यकता नहीं. बिहार सरकार पर दलितों को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आये दिन बिहार के विकास होने की बात कहते हैं, आर्थिक विकास तो दूर इसके नाम पर सिर्फ लूट मची है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में लोजपा के नेतृत्व में सरकार बनती है तो सबसे पहले कानून का राज कायम किया जायेगा. आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि लोजपा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की सोच रखने वालों के खिलाफ है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वे किसके लिए नहीं हैं. मौजूद युवाओं से कहा कि बिहार का भविष्य आपके कंधे पर है, आप आगे आएं. लोक जन शक्ति पार्टी आपके साथ मिल कर बिहार के विकास में नया अध्याय लिखेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री विकास के नाम पर आठ वर्षो से जनता को छल रहे हैं. अब जनता भी उन्हें समझने लगी है. प्रदेश महासचिव सत्यजीत पासवान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी की नीति व सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाये. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. श्री कुमार ने इसके लिए संगठन को और मजबूत बनाने की वकालत की. मंच का संचालन विनोद पासवान ने किया. जबकि मंच पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष राजू यादव, विष्णु पासवान, उपेंद्र यादव, डॉ विश्वनाथ यादव, कमाल परवेज, लव कुमार सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
बिहार में नहीं दिख रहा विकास
बिहारशरीफ (नालंदा): लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के पुत्र व पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में विकास नहीं दिखता है. महिलाओं व शिक्षकों को अनदेखी कर बिहार सरकार विकास के नाम पर ढोल पीट रही है. बुधवार को स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में पार्टी कार्यकर्ता […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
