17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा ही देश के भविष्य

सिलाव (नालंदा) : देश का विकास अब युवाओं के हाथ में है. युवा ही देश के भविष्य हैं. ये बातें नालंदा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने महाबोधि महाविद्यालय के प्रांगण में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में […]

सिलाव (नालंदा) : देश का विकास अब युवाओं के हाथ में है. युवा ही देश के भविष्य हैं. ये बातें नालंदा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने महाबोधि महाविद्यालय के प्रांगण में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कहीं. श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा का महत्व तब पूरा होता है जब इस शिक्षा को दूसरे लोगों में बांटे. उन्होंने कहा कि आप लोगों को 10 दिन के प्रशिक्षण शिविर में तरह-तरह की शिक्षा दी गयी है. अब आप सभी प्रशिक्षण को अपने-अपने शहर के सुदूर गांवों में ले जाकर लोगों को प्रशिक्षण दें, ताकि लोग प्रशिक्षण पाकर अपना सही जीवन जी सके. नालंदा शिक्षा का केंद्र रहा है. आपलोगों ने इस शिक्षा केंद्र की धरती पर प्रशिक्षण लिया है. अब आप लोगों का कर्तव्य बनता है कि जो आपलोगों ने सीखा है उसे लोगों को बताएं. इस प्रशिक्षण शिविर में नालंदा, मुंगेर और जमुई के छात्र-छात्राओं ने 10 दिनों तक यहां रह कर प्रशिक्षण प्राप्त किया. मुख्य सचेतक श्रवण कुमार द्वारा प्रशिक्षण लिये छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया एवं लोगों के माथे पर तिलक लगा कर विदा किया गया. इस समारोह में महाबोधि महाविद्यालय के प्राचार्य अनिरुद्ध कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें