20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगे आएं उद्यमी

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक नव उद्यमियों की करेगा सहायता बिहारशरीफ (नालंदा): जिला पर्षद सभागार में शनिवार को उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से जिले में राइस मिल कलस्टर विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्रीपति सिंह, डीआइसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अलख कुमार सिन्हा, […]

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक नव उद्यमियों की करेगा सहायता

बिहारशरीफ (नालंदा): जिला पर्षद सभागार में शनिवार को उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से जिले में राइस मिल कलस्टर विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्रीपति सिंह, डीआइसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अलख कुमार सिन्हा, एमएसएमइ के डिप्टी डायरेक्टर संजीव आजाद, कलस्टर को-ऑर्डिनेटर अवजीत सिन्हा तथा उद्यमिता विकास के मुख्य कार्यवाहक मुकेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्रीपति सिंह तथा परियोजना प्रबंधक अलख कुमार सिन्हा द्वारा बिहार सरकार के कलस्टर विकास के द्वारा प्रदत्त सहयोग के बारे में विसतार से जानकारी दी गयी. उद्यमिता विकास केंद्र के मुकेश प्रसाद तथा संवर्धन परियोजना के अवजीत सिन्हा द्वारा राइस मिलों के विकास के लिए उद्यमशीलता के आयामों तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश्वर सिंह ने कहा कि जिले में उद्यमिता विकास के लिए उनका बैंक तत्पर है. उन्होंने इस योजना द्वारा बैंक प्रदत्त सब्सिडी तथा सब्सिडी वाले अन्य योजनाओं की जानकारी दी. एमएसएमइ,पटना के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने कलस्टर विकास में केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. वहीं राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा इस क्षेत्र की समस्याओं और चुनौतियों से अवगत कराया. कार्यशाला में उद्यमिता विकास के प्रबंधक सुधांशु तेज गौरव, रवि कुमार सिंह, वकील कुमार, इंद्रप्रभा, नगर निगम की सुमन कुमारी, मो. असफहान अहमद सहित कई मिल मालिक उपस्थित थे. इधर उद्यम विकास संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय सहोखर स्थित इंटेक कंप्यूटर उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन किया गया. उद्योग केंद्र नालंदा के महाप्रबंधक श्रीपति सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगारों को प्रेरित कर स्वरोजगार से जोड़ कर सूबे में विकास में योगदान करना है. विशिष्ट अतिथि संजय आजाद ने कहा कि जिले के भावी उद्यमियों के सहयोग के लिए विभाग पूरी तरह से तत्पर है. स्वरोजगार करने तथा उद्योगों में भविष्य तलाशनेवाले मेहनती लोग आगे आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए सफलता की सीढ़ी पर चढ़े. कार्यक्रम के संयोजक अंकेश कुमार ने लोगों को संस्था द्वारा अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों के लिए चलाये जा रहे छह साप्ताहिक उद्यमिता प्रशिक्षण की जानकारी दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel