Advertisement
22 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की होगी नियुक्ति : मंत्री
बिहारशरीफ : जब किसी सुदूर गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो सबसे पहले ग्रामीण चिकित्सक ही पहुंच पाते हैं. नब्ज को टोते हैं और फिर इन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा कर अस्पताल भेजते हैं. इसलिए ग्रामीण चिकित्सकों की महत्ता की जितनी भी चर्चा की जाय, वह कम होगी. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने […]
बिहारशरीफ : जब किसी सुदूर गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो सबसे पहले ग्रामीण चिकित्सक ही पहुंच पाते हैं. नब्ज को टोते हैं और फिर इन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा कर अस्पताल भेजते हैं. इसलिए ग्रामीण चिकित्सकों की महत्ता की जितनी भी चर्चा की जाय, वह कम होगी.
स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने यह बातें कही. वे शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में जन जीवक कल्याण संघम् ( आरएमपी ) के वार्षिक महोत्सव के उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सूबे की चिकित्सा व्यवस्था सिर्फ सरकारी अस्पतालों के भरोसे संभाली नहीं जा सकती है. इसलिए ग्रामीण चिकित्सकों को कई प्रकार का प्रशिक्षण देकर इन्हें ट्रेंड बनाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों को एक्युप्रेशर चिकित्सा का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने और फिर इन्हें स्वास्थ्य मित्र में बहाल किये जाने के लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि सूबे के अस्पतालों में कर्मियों की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही बाइस हजार कर्मियों की नियुक्ति करने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है.
समारोह में संघम् के मुख्य संरक्षक डा. शिव शंकर प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आरएमपी चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने एवं इन्हें प्रैक्टिस का अधिकार देने के लिए पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में की गयी घोषणा को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह से की. उन्होंने कहा कि गांवों में चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ बन चुके आरएमपी चिकित्सक की भूमिका को नजरअंदाज करना अनुचित होगा.
इस मौके पर संघम् के संरक्षक डा. अखिलेश कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आरएमपी चिकित्सकों से गोलबंद होने एवं अपने अधिकार की लड़ाई के लिए जारी संघर्ष को बनाये रखने की अपील की. समारोह को मंत्री के आप्त सचिव श्रीधर पांडेय, डॉ बीपी भारती, डॉ राजेंद्र ठाकुर मधु, डॉ मो कौसर,डॉ सिया राम सिंह,डॉ रवींद्र शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोगों ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement