20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमार बच्चों को देखने उमड़ी भीड़

* स्कूली बच्चों के बीमार होने से चंडी में दिन भर अफरा–तफरी चंडी (नालंदा) : बुधवार को मध्याह्न भोजन खाने पर शिक्षिका तथा बच्चों के बीमार होने पर उन्हें चंडी के विभिन्न निजी चिकित्सालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया. सभी जगह चिकित्सक बच्चों के स्वास्थ्य पर नजरें गड़ाये थे. बच्चों के बीमार […]

* स्कूली बच्चों के बीमार होने से चंडी में दिन भर अफरातफरी

चंडी (नालंदा) : बुधवार को मध्याह्न भोजन खाने पर शिक्षिका तथा बच्चों के बीमार होने पर उन्हें चंडी के विभिन्न निजी चिकित्सालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया. सभी जगह चिकित्सक बच्चों के स्वास्थ्य पर नजरें गड़ाये थे. बच्चों के बीमार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. धीरेधीरे कर 20 बच्चे बीमार पड़ गये. अभिभावकों में इस घटना से इस प्रकार का भय उत्पन्न हुआ कि जो बच्चे ठीकठाक थे उन्हें भी वे अस्पताल में परीक्षण कराने ला रहे थे.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा. जब मध्य विद्यालय चंडी तथा प्राथमिक विद्यालय पड़री के अभिभावकों को घटना की जानकारी हुई सभी पीएचसी में पहुंचने लगे. वे अपने बच्चों का हाल जानने के लिए व्याकुल थे. वहां का माहौल अब खराब हो रहा था. तब भी प्रशासन ने संयम बरता. थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा दलबल के साथ भीड़ को नियंत्रित तथा संतुलित करने में लगे रहे. स्थानीय विधायक हरिनारायण पहुंच कर विस्तार से बीमार बच्चों का हालचाल लिये तथा जरूरी दिशानिर्देश भी दिये.

विधायक के सामने हीं शुरू में बेहतर इलाज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों तथा अभिभावकों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया. हंगामा में शिक्षक भी ग्रामीणों का साथ देते नजर आये. बीमार बच्चों का हालचाल जानने के लिए जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे, लेकिन जिलाधिकारी के पहुंचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग इसे जिलाधिकारी की संवेदनहीनता मान रहे हैं.

* अस्पताल पहुंचे आलाधिकारी

नालंदा जिला के चंडी में हुए विषाक्त भोजन खाने से बीमार बच्चों को देखने अपर चिकित्सा मुख्य पदाधिकारी सिलव सर्जन जवाहर खां, डॉ. शैलेंद्र नारायण, डॉ अरविंद सिंह प्रभारी हरनौत, डॉ. विजय कुमार सिंह, नूरसराय, डॉ नवीन कुमार, थरथरी, डॉ जय राम प्रसाद, सदर अस्पताल, डॉ मनोरंजन कुमार, इपीडीयोलॉजिस्ट, डॉ प्रेम कुमार सिन्हा, बिंद तथा जिला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित हुए.

मध्याह्न् भोजन में सड़े आलू, सड़े चावल एवं दाल नहीं देने पर शिकायत की पर प्रभारी अजय कुमार ने प्रखंड विकास अधिकारी को कहा कि आप अनुशंसा कर भेजे. मैं मध्याह्न् भोजन निदेशक को लिखुंगा. मध्याह्न भोजन प्रत्येक महीना अनुश्रवण किया जाता है. आवश्यकता होने पर भोजन दिन में बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel