18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदस्यता वृद्धि अभियान को लेकर जिले में कवायद तेज

बिहारशरीफ : स्वावलंबी सहकारी समितियों का निर्वाचन अब निर्वाचन प्राधिकार द्वारा कराया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक शशिभूषण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व से जिले में कुल 242 निबंधित समितियां हैं. जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी स्वावलंबी समितियों को नोटिस भेज कर स्टेटस […]

बिहारशरीफ : स्वावलंबी सहकारी समितियों का निर्वाचन अब निर्वाचन प्राधिकार द्वारा कराया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक शशिभूषण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व से जिले में कुल 242 निबंधित समितियां हैं.

जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी स्वावलंबी समितियों को नोटिस भेज कर स्टेटस रिपोर्ट मांगा गया था, लेकिन अब तक मात्र 18 समितियों द्वारा हीं विभाग को स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया है. शेष 224 समितियों द्वारा किसी प्रकार की सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

निदेशक श्री कुमार ने कहा कि स्वावलंबी सहयोग समिति अधिनियम 1996 की धारा 35 के अंतर्गत सभी समितियों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पांच माह के भीतर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है. इसलिए छूटे हुए सभी 224 सहकारी समितियों को एक मौका और देते हुए स्टेटस रिपोर्ट जमा करने की तिथि 8 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

पैक्स सदस्यता अभियान

पैक्स द्वारा सदस्यता वृद्धि अभियान की धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक शशि भूषण कुमार ने सोमवार को आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 100 सदस्य प्रतिमाह प्रति पैक्स के हिसाब से जिले के सभी 248 पैक्सों को सदस्य वृद्धि कर हरहाल में लक्ष्य को प्राप्त करना होगा.

इसके लिए सभी स्थानीय सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए महिला, पिछड़ी जाति, अतिपिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने को कहा गया है. निदेशक श्री कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 20,269 नये सदस्य बनाये गये हैं. इनमें से पिछड़ी जाति के 7845, अति पिछड़ी जाति के 3941 तथा अत्यंत पिछड़ी जाति के 3503 सदस्य शामिल हैं. इनमें से 7301 महिला सदस्य बनाये गये हैं.

जमा वृद्धि अभियान की समीक्षा :

जिला सहकारिता पदाधिकारी सह निदेशक शशि भूषण कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न पैक्सों में जमा वृद्धि अभियान चलाया जा रहा है. इसकी समीक्षा के लिए आगामी 8 जुलाई को नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में संबंधित पैक्स अध्यक्षों, प्रबंधक, सहकारिता प्रसाद पदाधिकारियों तथा अंकेक्षण पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel