31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में रोशनी रहने पर बच सकती थीं कई जानें : मोदी

नगरनौसा (नालंदा) : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को नगरनौसा प्रखंड के बलधा गांव पहुंच कर गांधी मैदान हादसे के पीड़ित सतीश के तीन परिजनों की हुई मौत पर सुशील मोदी ने उन्हें सांत्वना दी. अगर गांधी मैदान में रोशनी रहती, तो कई लोगों की जानें बच सकती […]

नगरनौसा (नालंदा) : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को नगरनौसा प्रखंड के बलधा गांव पहुंच कर गांधी मैदान हादसे के पीड़ित सतीश के तीन परिजनों की हुई मौत पर सुशील मोदी ने उन्हें सांत्वना दी. अगर गांधी मैदान में रोशनी रहती, तो कई लोगों की जानें बच सकती थीं. वहीं,इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने भी इस हादसे के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि थोड़ी-सी सावधानी बरती जाती, तो इतना बड़ा हादसा टल सकता था.
सूबे में भय का माहौल
जहानाबाद : बिहार के हालात बदतर हैं. खास कर पिछले एक वर्ष से आम-अवाम सुरक्षित नहीं है. कमजोर तबकों पर जुल्म बढ़ा है. आज बिहारवासी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहीं.
मौत की कीमत महज तीन लाख लगा रही सरकार
काको/मोदनगंज : एक बार बिहार की जनता सिर्फ भाजपा को सत्ता सौंपे, फिर हम दिखायेंगे कैसे बनता है सुंदर बिहार. उक्त बात काको और मोदनगंज में आयोजित सभाओं के दौरान भाजपा के नेता राम कृपाल यादव ने कहीं. बिहार में पुन: जंगलराज कायम हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें