29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी के सपनों को पूरा करने वाले एकमात्र नेता नीतीश : श्रवण

नूरसराय (नालंदा) : प्रखंड के नीरपुर के बेलसर गांव में सोमवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व हरनौत के पूर्व विधायक इ सुनील कुमार ने एक करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिला पर्षद के अध्यक्ष मीर […]

नूरसराय (नालंदा) : प्रखंड के नीरपुर के बेलसर गांव में सोमवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व हरनौत के पूर्व विधायक इ सुनील कुमार ने एक करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिला पर्षद के अध्यक्ष मीर सिन्हा, नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी व बीडीओ राहुल कुमार मौजूद रहे.

मंत्री श्रवण कुमार कहा कि बेलसर में पंचायत सरकार भवन बनने से अब इस पंचायत के ग्रामीणों को किसी तरह का प्रमाणपत्र बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो बिहार में कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य कर रहे हैं.
उन्होंने ग्रामीणों से शौचालय का उपयोग करने की अपील की. वहीं, हरनौत के पूर्व विधायक इ सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चार गुना विकास हुआ है. नल जल योजना तो बिहार के लिए वरदान साबित हो रहा है. मौके पर गिरियक पंचायत के पूर्व प्रमुख सुनील कुमार, अश्विनी कुमार, पंचायत के मुखिया पर्वीला देवी, सोनी लाल, बबलू कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, पंकज परगढ़ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें