बिहारशरीफ : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रहुई शाखा के प्रबंधक अमरजीत कुमार पर रहुई थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी व शिक्षित बेरोजगार महिला सूरजमणि पासवान की पत्नी सुषमा देवी ने बिहारशरीफ कोर्ट में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज वाद में वादी सुषमा ने कहा कि उसने पीएमइजीपी योजना के तहत आटा चक्की मिल के लिए उद्योग विभाग को आवेदन दिया था.
Advertisement
यूनियन बैंक के रहुई शाखा प्रबंधक पर कोर्ट में मुकदमा
बिहारशरीफ : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रहुई शाखा के प्रबंधक अमरजीत कुमार पर रहुई थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी व शिक्षित बेरोजगार महिला सूरजमणि पासवान की पत्नी सुषमा देवी ने बिहारशरीफ कोर्ट में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज वाद में वादी सुषमा ने कहा कि उसने पीएमइजीपी योजना के तहत आटा […]
आवेदन स्वीकृत करने के बाद विभाग द्वारा लोन स्वीकृति के लिए उसके आवेदन को उक्त बैंक की शाखा में भेजा गया. गत 20 जनवरी को वह प्रबंधक के बुलाने पर लहेरी थाने के कमरूद्दीनगंज मोहल्ले स्थित उनके आवास पर गयी. इसके बाद मैनेजर द्वारा मार्जिन मनी के रूप में मांग की गयी 50 हजार रुपये दिया गया, जिसे मैनेजर ने उसके नाम से बैंक खाता खोलकर रकम जमा कराने की बात कही थी.
रकम खाता में जमा नहीं होने पर वह गत 23 जनवरी को दुबारा मैनेजर के आवास पर जाकर लोन की स्वीकृत राशि खाते में जमा कराने का अनुरोध किया गया. इसके बाद मैनेजर आक्रोशित हो गये और जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. अंत में वह थक-हार कर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.
सभी गोदामों पर चावल में नमी मापने वाले मोश्चराइजर मीटर मौजूद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement