Advertisement
20 हजार रु रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को निगरानी ने पकड़ा
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने एकंरसराय अंचल से एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की सुबह 10:00 बजे टीम ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार मनोज कुमार एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा, केशोपुर, नारायणपुर, ओप व सोनियावा पंचायत के राजस्व कर्मचारी थे. […]
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने एकंरसराय अंचल से एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की सुबह 10:00 बजे टीम ने यह कार्रवाई की.
गिरफ्तार मनोज कुमार एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा, केशोपुर, नारायणपुर, ओप व सोनियावा पंचायत के राजस्व कर्मचारी थे. निगरानी डीएसपी सर्वेश प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तेल्हाड़ा थाने के केला बीघा गांव निवासी श्याम बिहारी प्रसाद ने उक्त कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी कार्यालय में दर्ज करायी थी, जो जांच में सही पाया गया.
इसके बाद निगरानी की गठित टीम मंगलवार को एकंगरसराय अंचल कार्यालय पहुंची. लेकिन, राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत की रकम बढ़ाकर 20 हजार रुपये की मांग की. फिर मौके पर टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत के 20 हजार रुपये लेते धर दबोचा.
निगरानी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर्मचारी को निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. टीम में शाहनवाज रिजवी, मोहम्मद जहांगीर अंसारी, ईश्वर प्रसाद, संजय कुमार चतुर्वेदी व मोहन कुमार पांडेय शामिल थे. इधर, रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी के निगरानी के हत्थे चढ़ते ही एकंगरसराय प्रखंड व अंचल कार्यालय के छोटे से बड़े बाबू में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement