Advertisement
छापेमारी में चुलायी शराब व छोअा बरामद, दो नशेड़ी भी गिरफ्तार
बिहारशरीफ : उत्पाद विभाग की गठित रेडिंग टीम ने बुधवार की देर संध्या राजगीर थाना के बेलौर गांव में छापेमारी की. इस दौरान कुल 52 लीटर चुलाई शराब एवं 440 किलोग्राम अर्ध निर्मित छोआ बरामद किया गया. इसके बाद छोआ को मौके पर नालियों में बहाकर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे […]
बिहारशरीफ : उत्पाद विभाग की गठित रेडिंग टीम ने बुधवार की देर संध्या राजगीर थाना के बेलौर गांव में छापेमारी की. इस दौरान कुल 52 लीटर चुलाई शराब एवं 440 किलोग्राम अर्ध निर्मित छोआ बरामद किया गया. इसके बाद छोआ को मौके पर नालियों में बहाकर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद रास्ते में टीम ने दो नशेड़ियों को भी पकड़ा है. गिरफ्तार नशेड़ियों में चंडी थाने के चंडी गांव निवासी सुधीर कुमार एवं नालंदा थाने के नालंदा गांव निवासी सच्चिदानंद कुमार है.
मेडिकल जांच में दोनों गिरफ्तार नशेड़ियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गयी है. इस संबंध में धंधेबाज समेत कुल तीन लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नशेड़ियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी विजय कुमार, सविता कुमारी व रोमा वर्मा शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement