बिहारशरीफ : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 20 विभागों की झांकी निकाली जायेगी. स्थानीय सोगरा स्कूल के प्रांगण में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उक्त झांकी शहरवासी देख सकेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह 2020 पर झांकियों के अलावा मार्च पास्ट भी होगा.
जिला प्रशासन द्वारा झांकियां निकालने वाले विभागों को संबंधित विषय पर झांकियां तैयार कर स्लोगन के बारे में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि झांकियां बिल्कुल पारदर्शी एवं सुरूचिपूर्ण हो तथा इससे कोई आपत्तिजनक विषयवस्तु न हो. इसकी तैयारी पूरी एवं समीक्षा झांकी निकालने के पूर्व कर ली जाये. जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा निम्न विषय वस्तु पर झांकियां निकाली जायेंगी.
विभाग व झांकी का विषय
नगर निगम बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी एवं सफाई व्यवस्था
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण : जल-जीवन-हरियाली
जिला परिवहन : सड़क सुरक्षा
सीएस कार्यालय : एनीमियामुक्त भारत
मद्य निषेध : नशामुक्ति
जिला पंचायती राज : सात निश्चय, पंचायत सरकार भवन
पीएचइडी : शुद्ध जल, स्वच्छ जल
सर्व शिक्षा अभियान : स्मार्ट क्लासेज, बिहार अभियान
जिला निर्वाचन : मतदाता जागरूकता अभियान
सामाजिक सुरक्षा कोषांग : मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह योजना
सैनिक स्कूल, नालंदा : तीनों सेवाओं से संबंधित
