बिहारशरीफ : शहरवासियों को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने की ठोस पहल बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने की है, जिसके तहत किसान सिनेमा सोहसराय के समीप पुराने पुल को तोड़कर नया आरसीसी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नये पुल के निर्माण होने तक इस पथ को पूर्णत: बड़े एवं भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, छोटे वाहनों के परिचालन के लिए पुराने पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया है.
Advertisement
बड़े व भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रहेगी रोक
बिहारशरीफ : शहरवासियों को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने की ठोस पहल बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने की है, जिसके तहत किसान सिनेमा सोहसराय के समीप पुराने पुल को तोड़कर नया आरसीसी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नये पुल के निर्माण होने तक इस पथ को पूर्णत: बड़े एवं भारी […]
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड किसान सिनेमा के समीप पुराने पुल को तोड़कर नये पुल के निर्माण के लिए पिछले पांच-छह वर्षों से प्रयासरत था, लेकिन इस कार्य में कुछ न कुछ बाधा उत्पन्न हो जाती थी. इसी बीच निगम में तीन वरीय परियोजना अभियंता आये और निर्माण कार्य शुरू कराये बिना चले गये. निगम के प्रबंध निदेशक एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर किसान सिनेमा के पास पुराने जर्जर पुल को तोड़ने का कार्य 24 जनवरी से शुरू किया जायेगा.
पुल निर्माण कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, जिसके तहत बड़े वाहन एवं भारी वाहन जैसे ट्रक, बस, लॉरी आदि रामचंद्रपुर बस स्टैंड से पटना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन सीधे बाइपास के मार्ग से जायेंगे. जबकि, सरकारी बसें भरावपर के रास्ते कारगिल चौक से होते हुए पटना की ओर जायेगा. वहीं, शेखपुरा-बरबीघा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के ट्रक जिसे पटना की ओर जाना है वैसे वाहन बेनार मोड़ से बिंद-हरनौत होते हुए पटना जायेंगे.
जबकि, मिशन चौक से भी गिरियक होते हुए एनएच 31 के माध्यम से पटना की ओर जायेंगे. इसके अलावा शेखपुरा-बरबीघा क्षेत्र से बिहारशरीफ तक आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन शहर के आदर्श उच्च विद्यालय के समीप बस स्टैंड तक ही रहेगा.
यहीं से खुलेंगे और यहीं पर आकर यात्रा समाप्त करेंगे. जबकि, बरबीघा से आने वाली बसें जिसे पटना की ओर जाना पड़ता है वे सभी वाहन बेनार मोड़ से बिंद-हरनौत होते हुए पटना की ओर जायेंगे. इस पुल निर्माण के कार्य पूर्ण हो जाने के बाद शहर में सड़क जाम की समस्या से लोग मुक्त महसूस करेंगे.
छोटे वाहन व बाइक के लिए बना डायवर्सन
बाइपास होकर जायेंगे रामचंद्रपुर बस स्टैंड से पटना जाने वाले बड़े वाहन
भरावपर के रास्ते कारगिल चौक होते पटना जायेंगी सरकारी बसें
क्या कहते हैं अधिकारी
पुराने पुल को 24 जनवरी से तोड़ा जायेगा. इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर ही पूरा करने की संभावना है. नये पुल के निर्माण होने तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. जबकि, छोटे वाहन व दोपहिया वाहन वालों के लिए डायवर्सन बनाया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पुल तोड़ा जायेगा.
इस पुल का निर्माण कार्य पिछले पांच-छह वर्षों से अटका हुआ था. अब निर्माण हो जाने से शहर में सड़क जाम की समस्या नहीं होगी. सब कुछ ठीकठाक रहा तो पुल छह महीने में बनकर तैयार हो जायेगा.
उपेंद्र कुमार, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल, नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement