बिहारशरीफ : दो लाख रुपये की ठगी के मामले में छत्तीसगढ़ की कोरबा थाने की पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मानपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के धनुकी गांव निवासी जगत प्रसाद के पुत्र शिव शंकर प्रसाद को पकड़ा है.
शिव शंकर प्रसाद के बैंक खाते में साइबर ठगों द्वारा ठगी के एक व्यक्ति से रुपये की ठगी के बाद उसे शिव शंकर के खाते में जमा कराया गया था. जांच पड़ताल में छत्तीसगढ़ की कोरबा थाने की पुलिस ने इस बैंक अकाउंट को ट्रैक कर यहां पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है.
