सरमेरा (नालंदा) : साइबर ठगों ने नया तरीका ईजाद कर गांव की भोली भाली महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर लिया है. नगला चक गांव की पीड़िता महिलाओं ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि साइबर गिरोह के दो लोग ग्रामीण महिलाओं के घर पहुंचे और खुद को पहले सरकारी कर्मी बता उनलोगों को झांसे में ले लिया.
Advertisement
राशि दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने लगाया लाखों का चूना
सरमेरा (नालंदा) : साइबर ठगों ने नया तरीका ईजाद कर गांव की भोली भाली महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर लिया है. नगला चक गांव की पीड़िता महिलाओं ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि साइबर गिरोह के दो लोग ग्रामीण महिलाओं के घर पहुंचे और खुद […]
फिर शौचालय योजना के नाम पर बारह हजार रुपये दिलाने को कहा. इसके बाद ग्रामीण महिलाओं से उनके बैंक का पास बुक, आधार कार्ड व फोटो के साथ आंखों की पुतलियों का भी फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपित लोगों की पहचान की जा रही है.
पासबुक अपडेट के बाद ठगे जाने का चला पता : इधर, महिलाओं को खुद के ठगे जाने का अहसास तब हुआ, जब सभी शौचालय राशि मिलने की उम्मीद लेकर बैंक में पासबुक अपडेट कराने पहुंची. पासबुक अपडेट कराने के बाद उनलोगों को पता चला कि राशि जमा के बजाय उनके खाते से ही राशि उड़ा ली गयी है.
अधिकतर पीड़िता महिलाओं के खाते से दस हजार रुपये की राशि उड़ा लिया गया था. कम राशि जमा वाले बैंक खातों से दो से चार हजार रुपये उड़ाया गया है. इसी प्रकार सरमेरा गांव के बेलदरिया पर टोला के लोगों को भी ठगों ने निशाना बनाया. पीड़िता में लालो देवी, सुलेखा देवी, धर्मशीला देवी, चिंता देवी, लगनी देवी एवं गुड़िया देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement