सरमेरा (नालंदा) : अमेरिका के मैसेचूरेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को सरमेरा प्रखंड का दौरा किया. टीम में शामिल रिसर्च एशोसिएट एमआइटीडी लैब की टीचर मेघा हेगड़े तथा छात्र लारेन, जोश, एंजला एवं ब्लैज के साथ मसूर फसल के उत्पादन का अध्ययन किया. टीम के लोगों ने पुराना इसुआ गांव पहुंचकर जीविका द्वारा किये जा रहे मसूर उत्पादन एवं इसके व्यापार से जुड़ी जानकारी ली.
इस बीच सदस्यों ने जीविका से जुड़े महिला किसानों के साथ टाल क्षेत्र में लगी मसूर केी फसलों का निरीक्षण कर पैदावार के बाद इसके रखरखाव का बारीकी से जानकारी ली. टीम के लोगों ने स्थानीय व्यापारियों से मिलकर व्यापार संबंधी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आकलन कर इसे और बेहतर करने के लिए सुझाव देना ही टेक्नोलॉजी का मुख्य उद्देश्य है. इस अवसर पर माइक्रोवेब संस्था के करण गर्ग, जीविका के अनुराग कुमार, सीइएफपीसी के सतीश कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, एसी मनोज कुमार, सीसी नीतीश कुमार एवं राकेश कुमार मौजूद थे.
