9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विकास मंत्री ने परिवहन मेले का किया उद्घाटन

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को सफल बनाने तथा गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर परिवहन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को नूरसराय प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार […]

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को सफल बनाने तथा गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर परिवहन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को नूरसराय प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल तो बिछ गया है लेकिन आवागमन की सुविधा के लिए वाहन की घोर कमी है.

इसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए वाहन क्रय की सुविधा शुरू की है, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लोगों को यह लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत वाहन क्रय करनेवाले लाभुकों को अधिकतम एक लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाती है. वाहन क्रय करनेवाले लाभुकों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए मेला स्थल पर ही वाहन का निबंधन परिवहन विभाग द्वारा कराने की सुविधा दी गयी है.
साथ ही पैसे की कमी के कारण जो लोग वाहन क्रय करने की स्थिति में नहीं है, वैसे लोगों को फाइनेंस के बीच सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए कई फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि परिवहन मेला स्थल पर तैनात हैं.
उन्होंने लाभुकों को चाबी देते हुए कहा कि वाहन क्रय करने में जो आपने ऋण लिया है. उसे समय पर चुका दें ताकि आगे जाकर आप पर बोझ न बन सके. इस वाहन को आप ग्रामीण क्षेत्रों में ही चलाएं. साथ ही परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन करने में कोताही न बरतें नहीं तो विभाग द्वारा जुर्माना भी किया जायेगा.
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने लाभुकों को कहा कि आपलोग ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करें.
पंचायत सरकार भवन का िकया गया शिलान्यास
परवलपुर (नालंदा). मंगलवार को प्रखंड की चौसंडा पंचायत के राजस्व गांव बबूरबन्ना गांव के मध्य विद्यालय के समीप 50 डिसमिल भूमि पर एक करोड़ 14 लाख 43 हजार एक सौ रुपये की लागत से बननेवाली पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने नारियल फोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता में शामिल है.
पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत के सभी कार्यों एवं योजनाओं का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पायेगा. इससे पंचायत स्तर पर किसी भी काम के लिए ग्रामीणों को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस मौके पर मौजूद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बिहार विकास की ओर बढ़ सके.
इस समारोह मे चौसंडा पंचायत के मुखिया राजकुमार भारती उर्फ राजा बाबू ने गरीब, असहाय, लाचार, गरीब विधवा, दिव्यांग आदि के बीच मंच से ही 300 कंबल का वितरण किया. इस भीषण ठंड मे कंबल पाकर लाभान्वितों के चेहरे खिल गये और इस नेक कार्यों के लिए लोगों ने मुखिया की सराहना भी की. शिलान्यास के मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद शोएब सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के लिए पर्यटन नगरी तैयार
राजगीर. गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर हॉकी मैदान में बन रहा लंगर स्थल व टेंट हाउस दो दिन में बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम की देखरेख में यह कार्यक्रम हो रहा है.
पटना में जिस तरह से लोगों ने भव्य स्वागत किया था और अतिथियों की सेवा की थी, यहां के लोगों से भी यही अपेक्षा है. राजगीर के लिए यह गौरव की बात है कि विश्व की विभिन्न जगहों से यहां पर लोग आयेंगे, उन्हें यह जताना है कि शांति की नगरी में आने वाले लोगों की सेवा में कभी भी यहां के लोग पीछे नहीं हटते.
ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को गुरुद्वारा व हॉकी मैदान में लंगर व ठहराव स्थल का जायजा लेते हुए कहीं. श्री कुमार ने कहा कि टेंट हाउस में 800 बेड लगाये गये हैं. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 80 शौचालय बनाया गया है.
लंगर में एक साथ 5000 हजार लोग प्रसाद पा सकेंगे. मंत्री ने गुरुद्वारा जाकर ग्रंथी मंजीत सिंह से तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं को आने के लिए पटना से बसों की व्यवस्था की है. जगह-जगह पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. बिहार का गौरव पूरे विश्व में हो. मंत्री ने कहा कि यहां आने वाले अतिथियों को कोई परेशानी नहीं होगी. पूरी समुचित व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें