तेघड़ा : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के तेघड़ा शाखा की बैठक शांति भवन में अध्यक्ष सुरेश प्रसाद रोशन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री महेश जालान ने कहा कि मारवाड़ी जाति का नाम नहीं है यह एक संस्कृति है. मारवाड़ी समाज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. चाहे वह व्यवसाय का क्षेत्र हो या भारतीय सेवा का क्षेत्र हो. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोग अपनी जाति में अग्रहरि वैश्य लिखें.
Advertisement
किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है मारवाड़ी समाज
तेघड़ा : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के तेघड़ा शाखा की बैठक शांति भवन में अध्यक्ष सुरेश प्रसाद रोशन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री महेश जालान ने कहा कि मारवाड़ी जाति का नाम नहीं है यह एक संस्कृति है. मारवाड़ी समाज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. चाहे वह […]
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज को अल्पसंख्यक की कोटि में शामिल करने की मांग की जायेगी. साथ ही उन्होंने समाज को लोगों से राजनीति में आने की अपील की. बिहार प्रदेश सदस्यता प्रभारी मुकेश जैन ने कहा कि तेघड़ा के मारवाड़ी समाज के लोग अधिक- से- अधिक संख्या में संगठन से जुड़ें ताकि संगठन मजबूत हो.
अध्यक्षता कर रहे सुरेश रोशन ने कहा कि आज मारवाड़ी समाज सभी की मदद करता है लेकिन जब मारवाड़ी समाज पर संकट आता है तो उसके साथ कोई खड़ा नहीं रहता है. उन्होंने मारवाड़ी समाज को अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल करने की मांग की. शिवकुमार केजरीवाल ने कहा कि तेघड़ा के मारवाडी एकजुट हों तथा समाज में कमजोर लोगों की मदद की जानी चाहिए. इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री महेश जालान समेत अन्य अतिथियों का फूल-माला से अभिनंदन अध्यक्ष सुरेश रोश्न ने किया.
मौके पर तेघड़ा शाखा के सचिव सूर्यनारायण अग्रवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से संयुक्त सचिव के रूप में सुशील केजरीवाल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. मौके पर संयुक्त मंत्री घनश्याम अग्रवाल, सुरेश सुल्तानियां, राजेश अग्रवाल, सुरेश केडिया, किशन मखाड़िया, अरुण केडिया, महेश सुल्तानिया, सजन भरतीया, दिलीप राजगढ़िया, अनिल भरतीया, बिक्रम केडिया, श्याम शर्मा, अनिल शर्मा, भीमराज, सुनील शर्मा, राकेश वैद्य सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement