हिलसा (नालंदा) : बच्चा चोरी करने का शोर मचा कर गांव के लोगों ने एक मंदबुद्धि महिला को पकड़ लिया और उसके साथ उन्मादी भीड़ ने मारपीट करना शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की जान बचाने में कामयाब रही.
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पूना नोनिया बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह घटी है. सूत्रों के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के पूना नोनिया बिगहा गांव में गुरुवार को भूली भटकी मंदबुद्धि महिला चली आयी. इस दौरान महिलाओं ने बच्चा चोरी करने का शोर मचा दिया. इस पर गांव के चारों ओर से हजारों लोग जुट गये और महिला को पकड़ लिया. इसके बाद जुटी भीड़ ने उक्त महिला की धुनाई शुरू कर दी.
इसी बीच किसी शख्स ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, दारोगा संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पलटू पासवान, बच्चन मंडल, सुबोध कुमार एवं दर्जनों पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर उन्मादी भीड़ के चंगुल से महिला को छुड़ाया, तब जाकर महिला की जान बची. जानकारी के अनुसार उक्त महिला मुंगेर जिले के रामनगर थाने के शंभु साहू की पत्नी श्यामा देवी है. उसके ससुर का नाम बजरंगी शाह, सास शीला देवी, भैसुर नरेश शाह तथा पुत्र मुकेश कुमार, पंकज कुमार, बेटी खुशबू कुमारी है.
वहीं, मुंगेर जिले के दशरथपुर में उसका ससुराल बताया जा रहा है. करीब 15 वर्ष पूर्व पति के दूसरी शादी रचाने के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. इसके बाद महिला घर न जाकर बाहर में ही अपना जीवन बसर कर रही थी.
