बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झाड़ू नहीं लगाने पर एक छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी. घटना बुधवार की सुबह घटी. पीड़ित छात्र 12 वर्षीय मोहित कुमार उक्त विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ता है.
Advertisement
शिक्षक ने झाड़ू नहीं लगाने पर छात्र की पिटाई की
बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झाड़ू नहीं लगाने पर एक छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी. घटना बुधवार की सुबह घटी. पीड़ित छात्र 12 वर्षीय मोहित कुमार उक्त विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. वह रहुई थाना क्षेत्र के इकबालगंज गांव निवासी रविकांत कुमार का […]
वह रहुई थाना क्षेत्र के इकबालगंज गांव निवासी रविकांत कुमार का पुत्र है. घटना के संबंध में पीड़ित के पिता रविकांत ने बताया कि रोजाने की तरह उनका पुत्र सुबह स्कूल पढ़ने गया था. इसके बाद स्कूल के शिक्षक सदैव कुमार ने उसे परिसर में झाड़ू लगाने को कहा. उक्त शिक्षक उनके पुत्र से गत कई दिनों से झाड़ू लगवा रहे थे.
बुधवार को उनके पुत्र ने झाड़ू नहीं लगाया तो शिक्षक आक्रोशित हो गये और छड़ी से उसकी बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में पिता ने प्राथमिकी के लिए रहुई थाने में आवेदन दिया है. इधर, घटना के बाद इकबाल गंज के लोगों में उक्त शिक्षक के विरुद्ध आक्रोश देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement